विरार स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पश्चिम रेलवे ने उपनगरीय यात्रियों के लिए सबसे बड़े विस्तार कार्यों में से एक का मार्ग खोल दिया है। शुक्रवार से विरार स्टेशन पर नए होम प्लेटफॉर्म 5A का काम शुरू हो गया। एमआरवीसी द्वारा बनाया जा रहा यह प्लेटफॉर्म करीब 5 मीटर चौड़ा होगा और नॉर्थ-वेस्ट दिशा में विकसित किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म दोनों दिशाओं चर्चगेट विरार और विरार दहानू की सेवाओं को सुगम बनाएगा। काम की अवधि 90 दिनों में पूरी करने का लक्ष्य है।
विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3A और 4A को लेकर भी महत्वपूर्ण काम शुरू हो गया है। इन प्लेटफॉमों की चौड़ाई 6।8 मीटर थी, जिसे अब लगभग 3।5 मीटर और बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इस विस्तार को बड़ी राहत माना जा रहा है।
नया विस्तारित प्लेटफॉर्म आने वाले दिनों में बनने वाले स्टेशन डेक से भी सीधे जुड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार, चौड़ीकरण से यात्रियों की आवाजाही की क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी। विरार-दहानू सेक्शन के मध्य स्थित उमरोली स्टेशन पर भी प्लेटफार्म विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। स्थानीय यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह काम आगामी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में वायु गुणवत्ता पर सटीक नजर, बीएमसी ने शुरू किया एआई आधारित मानस सिस्टम
नया प्लेटफॉर्म: 5A, चौडाई 5 मीटर, पूरा होने की अवधि 90 दिन
3A-4A पुरानी चौड़ाई: 6.8 मीटर, नई बुद्धि: 3।5 मीटर
वर्तमान सेवाएं: 38 (19 अप + 19 डाउन)
मार्च से प्रस्तावित सेवाएं: 12 नई (6 अप + 6 डाउन)
आईसीएफ से मांगी गई रेक: 5
दहानू रूट के लिए नई लोकल कोचः 15-कोच
क्षमता बढ़ोतरी: 20-25%
– मुंबई से नवभारत लाइव के लिए अभिषेक पाठक की रिपोर्ट