वसई - विरार सड़कें (pic credit; social media)
Vasai-Virar Roads in Bad Condition: अक्टूबर महीने के 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वसई-विरार की सड़कों की हालत अब भी खस्ताहाल है।शहर की प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों ने वाहन चालकों और नागरिकों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है।मनपा का दावा है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नवंबर के अंत तक सड़क मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
इस साल हुई बारिश के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।रिक्शा चालकों और दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों के कारण उन्हें अक्सर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नागरिकों ने कहा कि गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के बीच सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों त्यौहार बीत चुके हैं और दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं।
स्थानीय नागरिक अमित शेख ने कहा,“गड्ढों के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम होता है, बाइक और स्कूटर वाले गिरते हैं और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।मनपा की अनदेखी की वजह से ये समस्या और बढ़ती जा रही है।”
इसे भी पढ़ें- वसई-विरार सड़कों के खस्ताहाल गड्ढों का अंत, मनपा ने करोड़ों रुपये के टेंडर किए जारी
वहीं, मनपा ने सड़कों की मरम्मत के लिए हाल ही में करोड़ों रुपये के नए टेंडर जारी किए हैं। मनपा अधिकारी ने बताया,“टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क मरम्मत का काम नवंबर के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा।”
नगरवासियों का कहना है कि मनपा को अब तत्काल कदम उठाने चाहिए, नहीं तो त्योहारी सीजन में और भीड़ और ट्रैफिक जाम में वृद्धि होगी।गड्ढों के कारण छोटे वाहन और पैदल यात्री लगातार जोखिम में हैं।
नागरिकों की मांग है कि मनपा केवल आश्वासन न दे बल्कि सड़क मरम्मत का काम तुरंत शुरू करे।वहीं, व्यापारी और स्कूल जाने वाले छात्र भी सड़क स्थिति से परेशान हैं। वसई-विरार के लोग अब जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं ताकि दिवाली और त्योहारों के दौरान उनके आवागमन में कोई बाधा न आए।