गोरेगांव नगर पंचायत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Goregaon Nagar Panchayat Politics: गोंदिया जिले की गोरेगांव नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। नगराध्यक्ष पद के लिए ST आरक्षण घोषित होते ही सोशल मीडिया पर अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए होड़ मची है। वहीं भाजपा कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस जैसे बड़े दलों में चर्चाएं अभी शुरू है।
यहां महाविकास आघाड़ी में नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से उम्मीदवार लगभग तय माना जा रहा है। वहीं सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को अब भी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की तलाश है। दूसरी और भाजपा-राकांपा में गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) में अध्यक्ष के उम्मीदवार को लेकर कुछ नाम सामने आ रहे हैं।
नगराध्यक्ष आरक्षण के बाद प्रभागों के आरक्षण घोषित होते ही प्रमुख दलों द्वारा उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो गई है। लेकिन यहां नगराध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी का पेंच अभी फंसा हुआ है।
एक ओर कांग्रेस के पास नगराध्यक्ष पद के लिए तेजराम बिसने, वैशाली कोठेवर तथा युवा आदिवासी नेता राहुल येल्ले के नामों की चर्चा है। वहीं सबसे बड़े दल भाजपा में अभी पार्टी हाई कमान के पास इंटरव्यू का दौर चल रहा है। वहीं अजित पवार गुट में नितेश येल्ले, उमेश भोयर के नामों की चर्चा है।
यहां सोशल मीडिया पर नगराध्यक्ष पद के लिए अनेक इच्छुक उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी पेश करने में लगे हुए हैं। वहीं प्रभागों में पार्षद उम्मीदवारी के लिए कुछ बड़े नाम सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- RSS में थे फिर भी कांग्रेसी के लिए बनाते थे खाना, वो नेता जिसने सत्ता छोड़ बदली गांवों की दास्तान
इसमें भाजपा से पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार, हीरा रहांगडाले, सुरेंद्र बबलू पटले, छन्नू अगडे, रेवेंद्र बिसेन, बाबा चौधरी, खुशबू सांगोडे, शामली जयसवाल, कुशनलाल चौधरी, सुधीर येडे, कविता चौधरी, वहीं कांग्रेस से जगदीश येरोला, राहुल कटरे, रघुपति अगडे, प्रवीण खरवडे, मल्लेश्याम येरोला, वंदना पंचभाई, डायना भौतमांगे तथा तपेश टेंभरे जैसे नाम सामने आ रहे हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) से कृष्णाकुमार बिसेन, डॉ. रुस्तम येडे, आरडी कटरे, मनीष धमगाये, सुषमा अगडे, उषा रामटेके, प्रमोद जैन तथा सुनीता जैन के नाम शामिल है। इन नामों में कुछ प्रत्याशियों के प्रभाग तय हो चुके हैं, तो कुछ प्रत्याशियों को अभी भी प्रभाग की तलाश है।
गोरेगांव नगर पंचायत चुनाव में महायुति गठबंधन की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। शहर में एनसीपी कार्यकर्ताओं में अलग जोश है, ऐसे में दोनों ही दल अपने दम पर चुनाव लड़ने की अधिक संभावना है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश येरोला ने बताया कि शहर में महाविकास आघाडी एक होकर आगामी चुनाव लड़ने जा रही है।