शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया)
Uddhav Thackeray Met Farmers: राज्य में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का जायजा लेने बुधवार को मराठवाडा पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महायुति सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आव्हान किया कि कर्ज माफी तक महायुति को वोट न दें। ठाकरे ने कहा कि, राज्य सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज चुनावी एजेंडा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, निकाय चुनाव घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र का नया राहत पैकेज लेकर महाराष्ट्र पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने धाराशिव के किसानों से मुलाकात करके अपने 4 दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इस बीच उन्होंने किसानों से जाना कि उनके बैंक खाते में राज्य सरकार के घोषित मुआवजे की कितनी राशि आई है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले मदद राशि देने की घोषणा की गई थी।
छोटी दिवाली भी बीत गई अभी तक किसानों को मदद नहीं मिली है। नुकसान का सर्वे करने केंद्रीय टीम आई है, लेकिन वह रात में टॉर्च लेकर नुकसान का आकलन कर रही है। अपने इलाकों में बोर्ड लगाकर कहें कि जब तक कर्जमाफी नहीं होगी, महायुति सरकार को वोट नहीं देंगे।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को 30 जून 2026 तक कर्ज माफी मिलेगी। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। विपक्ष अपने सियासी फायदे के लिए किसानों को गुमराह कर रहा है। किसान विपक्ष के बहकावे में न आएं।
वहीं, गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर किसान आक्रामक हो गए हैं। कोल्हापुर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम फडणवीस के काफिले पर अज्ञात किसानों ने गन्ना फेंकने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें : शिंदे का विपक्ष पर हमला, बोले-बिहार में फिर से जंगलराज कायम करने की कोशिश, एनडीए की जीत का दावा
सीएम ने उद्धव पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि वे दौरे पर तो निकले हैं। फिलहाल वे वोटर लिस्ट की आड़ में चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं।