मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai Airport Bomb Threat: महाराष्ट्र के साथ-साथ देश में भी सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की अफवाहें तेजी पकड़ रही है। प्रशासन इस तरह की खबरों के कारण अलर्ट मोड पर आ गया है। मुंबई एयरपोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी।
दरअसल, मुंबई पुलिस को शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के ‘टर्मिनल 2’ पर बम विस्फोट की धमकी भरा फोन आया। खबर मिलते ही जांच एजेंसियां एक्टिव मोड पर आ गई और एयरपोर्ट की तलाशी ली। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में एयरपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
एक अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में शुक्रवार की दोपहर को यह कॉल आया था, जिसे बाद में अफवाह कॉल घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य कॉल भी कंट्रोल रूम को मिला था, जिसमें कहा गया था कि विस्फोट शाम सवा छह बजे होगा। कंट्रोल रूम को इस तरह के 3 कॉल आए थे।
मुंबई पुलिस को एक बम की धमकी भरा कॉल आया जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर विस्फोट होने वाला है। अलर्ट के बाद, आज़ाद मैदान पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया जा रहा है कि कंट्रोल रूम को असम-पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आए थे। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट की तलाशी ली और जांच की। जांच में पता चला कि बम विस्फोट की धमकी के दोनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस के कंट्रोल रूम को भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर विस्फोट की धमकी भरा फोन आया था, हालांकि बम निरोधक दस्ते (BDDS) और श्वान दस्ते द्वारा गहन जांच के बाद यह भी अफवाह निकली थी।
यह पहली बार नहीं है कि महाराष्ट्र में किसी सार्वजनिक स्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी नागपुर से भी ऐसी खबर सामने आई थी। नागपुर के सेमिनरी हिल इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के कार्यालय को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें ये कहा गया था कि दोपहर 2:30 बजे तक इमारत को बम से उड़ा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के 341 PSI बने API, 40 से अधिक को नागपुर में पोस्टिंग, देखें लिस्ट
इस सूचना के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं और घटना स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए थे। सीजीओ परिसर में केवल पीईएसओ का कार्यालय ही नहीं, बल्कि केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), केंद्रीय जल आयोग, डाक विभाग समेत कई केंद्रीय कार्यालय भी स्थित हैं, जहां रोजाना सैकड़ों कर्मचारी कार्यरत रहते हैं। धमकी मिलने के बाद परिसर को खाली कराया गया था। हालांकि, जांच में यह सिर्फ अफवाह निकली।
(एजेंसी इनपुट के साथ)