विरार-दहानू रेल लाइन चौड़ीकरण (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई और पालघर जिले के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली विरार-दहानू रेल लाइन चौड़ीकरण (क्वाडरपुलिंग) परियोजना तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी) इस परियोजना को मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट-III (एमयूटीपी-III) के तहत 3,578 करोड़ रुपये की लागत से पूरा कर रहा है।
अगस्त 2025 तक 41% कार्य सम्पन्न हो चुका है। जमीन अधिग्रहण में सफलताः रेलवे परियोजनाओं की सबसे बड़ी बाधा मानी जाने वाली जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया यहां पूरी हो चुकी है। 29.17 हेक्टेयर निजी, 10.26 हेक्टेयर सरकारी, 3।77 हेक्टेयर वन और 12.8 हेक्टेयर NPCIL की जमीन हासिल की जा चुकी है। वन विभाग की स्टेज-1 और II मंजूरी भी मिल चुकी है।
परियोजना के तहत अब तक 23.5 लाख क्यूबिक मीटर भराई और 2.18 लाख क्यूबिक मीटर कटिंग का काम पूरा हुआ है, जो कुल काम का 86% हिस्सा है। अब तक 53 पुल और अंडरब्रिज पूरे हो चुके हैं। ब्रिज नं 92 और 93 पर मुख्य कार्य जारी है, जबकि LC 55A पर ROB का गार्डर लॉन्चिंग और डेक स्लैब का काम प्रगति पर है।
एमआरवीसी सीपीआरओ सुनील उदासी ने कहा है कि उपनगरीय नेटवर्क की रीढ़ को मजबूत करेगी। क्वाडरपुलिंग यह एक जटिल ब्राउनफील्ड परियोजना है। एमआरवीसी इस महत्वपूर्ण उन्नयन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही विकास और पर्यावरणीय संरक्षण एवं सततता के बीच संतुलन सुनिश्चित कर रहा है।
ये भी पढ़ें :- मीरा-भाईंदर के लघु उद्योगों की समस्याओं पर बड़ी बैठक, आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने जताई प्रतिबद्धता
यात्रियों के लिए स्टेशन भी पूरी तरह बदले हुए नजर आएंगे, विरार और वैतरणा में आरपीएफ औआरपी भवन, सबस्टेशन, गंग टूल रूम और वाटर टैंक बन चुके हैं। स्टेशन डेक और भवन का काम चल रहा है। पालघर, सफाले, केलवे रोड, बोइसर, वंगांव, उमरोली और दहानू रोड स्टेशनों पर नए स्टेशन भवन, फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म कवर, स्टाफ क्वार्टर और रिले हट लगभग अंतिम चरण में हैं। उमरोली, बोइसर और वंगांव में फिनिशिंग का काम पूरा होने की कगार पर है।