उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर ठाणे में राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। बीजेपी और शिंदे शिवसेना के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। शिवसेना (उद्धव गुट) और शिंदे गुट भी एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच, शहर के तीन हात नाका पर लगा एक बैनर सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह बैनर अब शहर में चर्चा का प्रमुख विषय बन चुका है। उद्धव गुट के उप शहर प्रमुख तुषार रसाल द्वारा लगाए गए बैनर पर बोल्ड अक्षरों में लिखा है, ‘ये डर अच्छा लगा…’ और उसके नीचे लिखा है, ‘ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, फ़ौज तो तेरी सारी है, पर जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पर भारी है।’
इस बैनर के माध्यम से ठाकरे गुट ने राज्य में सत्ताधारी महायुति के घटक दल शिंदे सेना और बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। बैनर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिंदे सेना के सांसद नरेश म्हस्के के बयानों का उल्लेख करते हुए सत्तारूढ़ दल की आलोचना की गई है।
बैनर में सबसे ऊपर मराठी भाषा में लिखा है, जिसका अर्थ है, ‘ये बयान सब बता रहे हैं…’ इसके नीचे फडणवीस का बयान है, ‘जहां फायदा होगा, वहां हम गठबंधन करेंगे। जहां फायदा नहीं होगा, वहां हम गठबंधन नहीं करेंगे।’ इसके नीचे म्हस्के का बयान है, ‘महाअघाडी में विरोधियों का विरोध करने के बजाय महायुति के नगरसेवकों को तोड़ने का काम चल रहा है।’ दोनों बयानों का हवाला देते हुए ठाकरे गुट ने सत्तारूढ़ दल के बीच मतभेदों को उजागर किया है और शिंदे-बीजेपी पर निशाना साधा है।
काशीमीरा स्थित डाचकुलपाडा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के दौरे और बयानबाजी ने शहर में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। अब चर्चा है कि बीजेपी नेता नितेश राणे और तेलंगाना विधायक टी. राजा भी आने वाले हैं। पूरे घटनाक्रम पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने कहा कि मीरा-भाईंदर को ‘दो समुदायों की प्रयोगशाला’ बनाने की साजिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Mumbai: कांदिवली की अग्रवाल रेजिडेंसी में आग, 8 लोग झुलसे; फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में पाया काबू
उन्होंने सोमैया, राणे और पठान पर आरोप लगाया कि ये नेता राजनीतिक लाभ के लिए विवादों को बढ़ावा दे रहे हैं और शहर में तनावपूर्ण माहौल छोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने इस बारे में बीजेपी नेताओं की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। साथ ही प्रशासन से आग्रह किया कि अवैध झोपड़पट्टियों और हिंसक घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।