
सबमर्सिबल सबस्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महानगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में तकनीकी क्रांति की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाते हुए टाटा पावर ने परेल में देश का पहला भूमिगत सबमर्सिबल सब स्टेशन शुरू किया है।
यह सबस्टेशन भारी बारिश और जलभराव की स्थिति में भी बिना रुकावट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है। कंपनी ने अगले चार वर्षों में मुंबई में ऐसे 100 और सब स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।
400 केवीए क्षमता वाला यह अभिनव सबस्टेशन पिछले नौ महीनों से सफलतापूर्वक कार्यरत है। इस साल के मानसून में जब शहर के कई हिस्से पानी में डूबे थे, तब भी इस स्टेशन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखी जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सबमर्सिबल सबस्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
टाटा पावर द्वारा स्वयं विकसित यह सबस्टेशन पूरी तरह मेंटेनेंस-फ्री, रिमोट कंट्रोल्ड और वेदर रेजिस्टेंट है। इसमें सबमर्सिबल क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर और स्विचगियर लगाए गए हैं, जो पानी में डूब जाने पर भी सुचारु रूप से काम करते हैं। खास बात यह है कि इस भूमिगत स्टेशन का ऊपरी हिस्सा पार्किंग या सार्वजनिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे जमीन की बचत के साथ सुरक्षा भी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें :- वोटर लिस्ट विवाद के बीच कोलंबिया की टीम मुंबई पहुंची, चुनाव आयोग सक्रिय
टाटा पावर के अनुसार, यह तकनीक मुंबई जैसे घनी आबादी वाले शहरों में बिजली वितरण को न सिर्फ अधिक स्थिर बनाएगी बल्कि वोल्टेज पलक्चुएशन जैसी समस्याओं को भी काफी हद तक खत्म करेगी। इस पहल से मुंबई को “हर मौसम में रोशन” बनाए रखने की दिशा में टाटा पावर ने एक नई मिसाल कायम की है।






