देवेन्द्र फड़णवीस, मुरली मोहोल
Mumbai News: जैन बोर्डिंग जमीन सौदे में कथित घोटाले के कारण राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जमकर आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. इसी बीच शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी की उप नेता सुषमा अंधारे ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद मुरली मोहोल का नाम लिए बिना साझा किए गए पोस्ट में अंधारे ने लिखा है कि सीएम देवेंद्र से जो भी भिड़ा उसका राजनीतिक करियर खत्म हो गया.
अंधारे ने विनोद तावड़े से लेकर गडकरी तक की सूची साझा की है. मुरलीधर मोहोल को टैग किए गए पोस्ट में हैशटैग करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘सिंहासन: सब कुछ कुर्सी के लिए. उन्होंने लिखा, जो मुख्यमंत्री पद की रेस में आया, वह गया.
यह भी पढ़ें- ‘जमीन लपेटने’ में मस्त हैं पंकजा-धनंजय, सारंगी महाजन के आरोपों से मचा हड़कंप
पहले विनोद तावड़े, फिर पंकजा मुंडे, उसके बाद सुधीर मुनगंटीवार. चंद्रकांत पाटिल ने तो कान पकड़ लिए हैं. इसी तरह गडकरी ने विनम्रता पूर्वक नाम वापस ले लिया है. अब तुम्हारा क्या होगा, मुरली? ऐसा सवाल अंत में अंधारे ने उठाया है.