बागेश्वर बाबा से मिले JISO के सुरेश पुनमिया
Baba Bageshwar News: मुंबई में आयोजित श्री हनुमान कथा के दौरान जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गनाइजेशन (JISO) के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश पुनमिया ने बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में श्री पुनमिया ने JISO के कार्यों, विजन और मिशन के बारे में जानकारी दी, जबकि महाराज जी ने संगठन की पहल को सराहा और समाज में एकता एवं सेवा के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही, उन्होंने JISO परिवार को बागेश्वरधाम आने का निमंत्रण भी दिया।
सुरेश पुनमिया ने बताया कि JISO जैन समाज की एकता को सशक्त करने का एक डिजिटल प्रयास है, जिसका उद्देश्य समाज को जोड़ना, सेवा कार्यों को बढ़ावा देना और सकारात्मक संवाद स्थापित करना है। साथ ही उन्होंने भविष्य में सनातन एकता को लेकर भी डिजिटल स्तर पर कार्य करने की योजना से महाराज जी को अवगत कराया।
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पूरे मनोयोग और गंभीरता से JISO की पहल को सुना, उस पर विशेष ध्यान दिया और गहरी रुचि व्यक्त की। महाराज जी ने श्री पुनमिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी प्रकार समाज में एकता और सेवा का कार्य निरंतर करते रहें। साथ ही उन्होंने JISO परिवार को बागेश्वरधाम आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि “आप धाम आइए, कन्या विवाह जैसे सेवा कार्यों में भी सहभागी बनिए।”
यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: सीट शेयरिंग पर तकरार, केडीएमसी में आमने-सामने आ सकती है महायुति
इस भेंट को JISO एवं सम्पूर्ण जैन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में संगठन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस अवसर पर JISO के संस्थापक सुरेश पुनमिया, JISO के प्रचार मंत्री प्रशांत जवेरी तथा जैन पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष जयंती भाई ने महाराज जी को JISO की स्मृति ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। JISO के सेवा, एकता और सामाजिक समरसता के प्रयासों को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की भावना इस अवसर पर सभी ने व्यक्त की।