सुप्रिया सुले ने धनंजय मुंडे पर साधा निशाना (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे के बाद एनसीपी (एपी) विधायक धनंजय मुंडे के मंत्रिमंडल में वापसी की संभावनाओं के बीच एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने उन्होंने सवाल उठाया है कि सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का क्या मतलब है।
क्या सत्ताधारी पार्टी के विधायक को भी विकास कार्य के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का क्या मतलब है। क्या सत्ताधारी पार्टी के विधायक को भी विकास कार्य के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है।
सुप्रिया ने चेतावनी दी है कि महादेव मुड़े और संतोष देशमुख को इंसाफ मिलना चाहिए। चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक चैन से नहीं बैठेगे, जब तक इन दोनों परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने पूछा है कि वाल्मीक कराड के पीछे कौन सी अदृश्य शक्ति थी, जिसका फोन देशमुख की हत्या के बाद आया था? देशमुख की हत्या के बाद आपने किर्य फोन किया था?
इन सबके सामने उनकी मुलाकात कैसे हुई। सुप्रिया ने सवाल उठाया है कि धनंजय मुंडे की मीटिंग विकास के मुद्दे पर होने की बात कही जा रही है। अगर सताधारी के विधायक के काम नहीं हो रहे हैं, तो यह बहुत बड़ी समस्या है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्रालय अमित शाह के पास है। महाराष्ट्र में भी सहकारिता मन्त्री उनकी ही पार्टी के है, आखिर ऐसा कौन सा काम है जो आपकी ही पार्टी का मंत्री नहीं कर सकता?
ये भी पढ़ें :- BMC Election से पहले कांग्रेस टिकट की दौड़, इंटरव्यू में खर्च की क्षमता पर सवाल
सुप्रिया ने कहा कि मैं मानती हूं कि आरोप अभी साबित नहीं हुए है, लेकिन मंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने परेशान देशमुख और मुंडे परिवार से भी बात की। हैरानी इस बात से है कि आखिर अमित शाह उनसे क्यों मिले? इसका मुझे दुःख है। अगर महाराष्ट्र में सत्ता में बैठे एक विधायक का काम नहीं हो रहा है और उसे दिल्ली जाना पड़ रहा है।