स्पैनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Spanish Singer Enrique Iglesias Concert: ग्लोबल स्पैनिश सेंसेशन और सिंगर-राइटर एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में लोगों की जबरदस्त दीवानगी साफ देखने को मिली। यह कॉन्सर्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया गया था। सिंगर को सुनने के लिए 25 हजार से ज्यादा लोग कॉन्सर्ट में पहुंचे थे।
हालांकि, इस दीवानगी का फायदा जेबकतरों ने खूब उठाया। मुंबई पुलिस ने बताया कि अब तक 80 से ज्यादा लोगों के फोन चोरी होने की शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस बड़ी चोरी के मामले पर जांच शुरू कर दी है।
एनरिक इग्लेसियस, जिन्हें ‘किंग ऑफ लैटिन पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है, वह 13 साल बाद भारत में कॉन्सर्ट करने आए थे। सिंगर 2004 में पहली बार और 2012 में दूसरी बार भारत आए थे। उन्होंने अपनी पिछली यात्राओं में भारत के कई शहरों, जैसे पुणे, बेंगलुरु और गुरुग्राम में भी लाइव परफॉर्म किया था।
इस बार, स्पैनिश सिंगर का मुंबई में 29 अक्टूबर को एक ही कॉन्सर्ट होना था, लेकिन कुछ ही घंटों में टिकटें बिक जाने के कारण 30 अक्टूबर को दूसरा शो रखना पड़ा था। कॉन्सर्ट की टिकटें काफी महंगी थीं।
यह भी पढ़ें:- उद्धव-राज और शरद पवार का प्लान हुआ फेल! मुंबई पुलिस ने MVA की रैली पर लगाई रोक
वीआईपी पास के लिए कीमत 14,000 रुपए से शुरू थी, जबकि जनरल एंट्री के लिए यह 7,000 रुपए से शुरू थी। दो दिन के कॉन्सर्ट में फैंस की भीड़ सिंगर के गानों पर थिरकते हुए देखी गई, और इस दौरान बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को भी शो में देखा गया था।
एनरिक इग्लेसियस ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक खास फैन मूमेंट को कैप्चर किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मुंबई के जाम में फंसी एक लड़की गाड़ी में बैठे सिंगर को प्यार से निहार रही थी, और सिंगर ने भी गाड़ी की खिड़की नीचे करके लड़की को ‘हाय’ कहा था। उनके अंग्रेजी एल्बम के गानों को बहुत पसंद किया गया था, जिनके तीन गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं।