बालासाहेब ठाकरे और स्मिता ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Balasaheb Thackeray Birth Anniversay Special: 23 जनवरी को महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे दमदार और दिग्गज नेता बालासाहेब ठाकरे की 100 वीं जन्म जयंती मनायी जाती है। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था।
महाराष्ट्र की राजनीति में बाल ठाकरे का इतिहास हमेशा स्वर्णिम शब्दों में लिखा जाएगा। यूं तो बालासाहेब ठाकरे से जुड़े कई किस्से है, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी भी है, जो आज भी अछूती है। ऐसा ही एक किस्सा ठाकरे के छोटे बेटे जयदेव ठाकरे की दूसरी पत्नी स्मिता ठाकरे से भी जुड़ा हुआ है।
स्मिता ठाकरे एक सोशल एक्टिविस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वह राहुल प्रोडक्शंस और मुक्ति फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर हैं। इसके अलावा उन्हें ठाकरे परिवार की छोटी बहू के तौर पर भी जाना जाता है। स्मिता ठाकरे बालासाहेब के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की दूसरी पत्नी थीं।
सामान्य परिवार में पैदा हुई स्मिता मुंबई में पासपोर्ट ऑफिस में रीसैप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। घर का खर्च चलाने के लिए ब्यूटी पार्लर भी चलाती थीं। इसी पार्लर में जयदेव की पहली पत्नी जयश्री आया करती थीं।
स्मिता ने जयश्री से दोस्ती की और वह ठाकरे परिवार के घर ‘मातोश्री’ में आने-जाने लगी थीं। यहीं उनकी नजदीकियां जयदेव से बढ़ीं। जयश्री से तलाक लेकर जयदेव ने स्मिता से साल 1986 में दूसरी शादी की, मगर यह ज्यादा दिन नहीं चली और 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। जयदेव ने तीसरी शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें :- मटन के दीवाने बाल ठाकरे ने क्यों अचानक छोड़ दिया नॉनवेज? वजह जानकर चौंक जाएंगे
ऐसा भी कहा जाता है कि ठाकरे परिवार की इस बहू का इतना प्रभाव था कि एक समय पर बाल ठाकरे से मिलने के लिए लोगों को पहले स्मिता से परमिशन लेनी पड़ती थी। यहां तक की बाल ठाकरे ने अपनी वसीयत में स्मिता के बेटे ऐश्वर्य के नाम बंगले की पहली मंजिल की है। जिसकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी स्मिता को दी गई।