बदलापुर की घटना के खिलाफ नवी मुंबई में शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन (सोर्स: एक्स@ShivSenaUBT_)
नवी मुंबई: बदलापुर में 2 स्कूली छात्राओं के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को शिंदे सरकार को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की। शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई सहित अन्य जगहों पर सड़क पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार को घेरा साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा। वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवसेना (यूबीटी) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रमुख विट्ठल मोरे के मार्गदर्शन में किए गए इस विरोध प्रदर्शन सैकड़ों शिवसैनिकों और नागरिकों ने भाग लेकर महायुति सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों बच्चियों पर अत्याचार करने वाले आरोपियों, उसे बचाने वाले स्कूल प्रबंधन और पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रमुख विट्ठल मोरे के साथ राकां (शरद पवार) के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, शिवसेना (यूबीटी) के द्वारकानाथ भोईर, अतुल कुलकर्णी, सुमित्रा कडू, शहर प्रमुख सोमनाथ वास्कर, समीर बागवान, रतन मांडवे, कोमल वास्कर, निशा पवार, उषा रेनके, स्मिता धाममे, विशाल सासणे, विशाल विखे, निखिल मांडवे, विजय चांदोरकर, जीतेंद्र कांबली आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विपक्ष का हल्लाबोल, MVA ने किया 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का ऐलान
बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ हुई क्रूरता के विरोध में आज शिवसेना (यूबीटी) दक्षिण मुंबई प्रभाग क्रमांक 12 की ओर से शिंदे सरकार और निष्क्रिय गृह मंत्रालय के खिलाफ ठाकुरद्वार, गिरगांव में विरोध प्रदर्शन किया गया।
बदलापुर येथे दोन चिमुकलींवर झालेल्या अत्याचाराच्या निषेधार्थ आज शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) दक्षिण मुंबई विभाग क्रमांक १२ च्या वतीने मिंधे-भाजप सरकार आणि निष्क्रिय गृहखात्याविरोधात ठाकूरद्वार, गिरगांव येथे आंदोलन करण्यात आले. pic.twitter.com/GzcoMeddMk
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 21, 2024
शिवसेना (यूबीटी) महिला अघाड़ी और युवा सेना की महिला पदाधिकारियों ने बदलापुर में हुए अत्याचार के आरोपियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधान परिषद के विपक्षी नेता एवं शिवसेना (उद्धव गुट) के उपनेता अंबादास दानवे ने शिवसेना (यूबीटी) और युवा सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ पुलिस महानिदेशक डॉ. रश्मि शुक्ला लाडली बहन योजना का प्रतीकात्मक चेक देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
बदलापूर अत्याचार घटनेतील आरोपींला कठोर शिक्षा व्हावी आणि पिडीतेच्या कुटुंबीयांना जलद न्याय मिळावून देण्याच्या मागणीसाठी आज शिवसेना नेते विधानपरिषद विरोधी पक्षनेते अंबादास दानवे ह्यांच्या नेतृत्वाखाली शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) महिला आघाडी आणि युवासेनाच्या युवती… pic.twitter.com/pnG16QOpZb
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 21, 2024
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में पैर जमाने की जुगत में ओपी राजभर, मुंबई में सुभासपा का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
गृह विभाग के निष्क्रिय होने के कारण राज्य में महिला उत्पीड़न के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसके विरोध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रभाग क्रमांक 01 की ओर से राज्य सरकार के विरोध में जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया।