
रविंद्र वायकर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद रवींद्र वायकर के सरकारी सिम कार्ड का कथित तौर पर दुरुपयोग किया है।
पुलिस के अनुसार, यह सिम कार्ड सांसद के संसदीय कार्यालय के नाम पर जारी किया गया था। लेकिन इसे कथित रूप से किसी अनधिकृत व्यक्ति ने इस्तेमाल किया है।
शिकायत सांसद के निजी सहायक स्वप्निल अरुण कुलकर्णी ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आरोपी इस सिम का इस्तेमाल सरकारी अधिकारी होने का दिखावा करने के लिए किया होगा।
पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त तकनीकी डेटा और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। शिकायत के अनुसार, अंधेरी पूर्व स्थित कल्पतरु सहकारी आवास सोसायटी में सांसद के निजी आवास को स्थानांतरित करते समय सिम कार्ड गुम हो गया था।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikay Chunav: नागपुर चुनाव में सीट बंटवारे पर मंथन, कांग्रेस को एबी फॉर्म की चुनौती
बाद में पता चला कि गुम हुआ सिम कार्ड अभी भी सक्रिय है, और उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 204 के तहत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि अक्टूबर 2024 से नवंबर 2025 के बीच, प्रभात नसरीन नामक आरोपी ने कथित तौर पर सिम कार्ड अपने पास रखा और उसका इस्तेमाल किया। आरोपी पर यह भी आरोप है कि उसने लोक सेवक बनकर सांसद कार्यालय से जुड़े होने का झूठा दावा किया।






