कुणाल कामरा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: कुणाल कामरा मामले में अब शिवसेना ने कड़ा रूख अपनाने की ठान लिया है। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अब तक मुंबई पुलिस के सामने आने से कतरा रहे है। इस मामले में अब शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा है कि अब कुणाल कामरा को जवाब देना होगा। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा है कि पार्टी कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई आने पर उनसे जवाब मांगेगी, जो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं।
मुरजी पटेल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि कामरा राज्य में आने से बच रहे हैं। मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया। विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा समन जारी किए जाने के बावजूद कामरा मुंबई नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि कामरा को ‘आज या कल में’ तो पुलिस के सामने आना ही होगा।
कुणाल कामरा तीन बार समन जारी किए जाने के बावजूद पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। मुरजी पटेल ने कहा, ‘‘वह अब भी मुंबई नहीं आ रहे हैं। वह राज्य के बाहर हैं। मुझे पता है कि उन्हें अदालत (मद्रास उच्च न्यायालय) से अग्रिम जमानत मिल गई है। उन्होंने हमें एक प्रति भेजी है। ऐसे कई नोटिस आते-जाते रहते हैं। हम निश्चित रूप से कुणाल कामरा के मुंबई आने पर उनसे जवाब मांगेंगे।”
कुणाल कामरा अपने नए शो ‘नया भारत’ में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं, जिसका प्रीमियर पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर हुआ था। मुरजी पटेल की शिकायत के बाद, मुंबई में खार पुलिस ने पिछले महीने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (1) (बी) और 356 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन कुणाल ने बिग बॉस के प्रस्ताव के एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। कुणाल कामरा का कहना है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक व्यक्ति के साथ अपनी कथित वाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसने दावा किया कि वह ‘बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग का काम देख रहा है’।
(एजेंसी इनपुट के साथ)