शाइना एनसी और संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जानेवाले राकां नेता शरद पवार अपनी सियासी गुगली के लिए मशहूर हैं। मंगलवार को पवार ने दिल्ली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया। इस दौरान शरद पवार ने एकनाथ शिंदे की जमकर तारीफ की। जो महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को रास नहीं आ रही है।
इस बीच शिवेसना नेता शाइना एनसी ने भी संजय राउत की टिप्पणी पर उन्हें जमकर सुनाया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार मिलने पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “संजय राउत हर सुबह अपनी सामान्य हंसी-मजाक से शुरू करते हैं। मुझे लगता है कि ये उनमें जलन की भावना और साजिश है।”
उन्होंने संजय राउत को हो रही दिक्कत के बारे में बात करते हुए कहा, “राष्ट्र गौरव पुरस्कार एकनाथ शिंदे को धरती के बेटे और महाराष्ट्र के प्रतिनिधि के रूप में दिया गया था। दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को पुरस्कार दिए जाने से संजय राउत को बहुत परेशानी है।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On Maharashtra Dy CM Eknath Shinde receiving the Mahadji Shinde Rashtra Gaurav Puraskar from NCP (SP) chief Sharad Pawar, Shiv Sena leader Shaina NC says, "Sanjay Raut starts every morning with his usual banter. I think this is a conspiracy of… pic.twitter.com/NzyId7tnN1
— ANI (@ANI) February 13, 2025
इतना हीं नहीं बल्कि शाइना एनसी ने संजय राउत द्वारा बालासाहेब ठाकरे के विचारों का अपमान करने की बात को भी उजागर किया और कहा, “संजय राउत भूल गए हैं कि उन्होंने ही सत्ता की कुर्सी पर बैठने के अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को कूड़ेदान में फेंक दिया था।”
सांसद संजय राउत ने दिल्ली में आयोजित सम्मेलन के दौरान राजनीतिक लॉबिंग का गंभीर आरोप लगाया है। शिंदे को पुरस्कार देने का विरोध करते हुए राउत ने कहा कि वे किसी को भी पुरस्कार दे रहे हैं, किसी को भी किसी भी तरह से सम्मानित कर रहे हैं। साहित्य से उनका (एकनाथ शिंदे) क्या रिश्ता है?
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हमें दिल्ली की राजनीति का तो पता नहीं, लेकिन राजनीति हम भी समझते हैं। राजनीति में कुछ बातों को टालना जरूरी होता। राउत ने कहा शाह ने शिंदे की मदद से महाराष्ट्र को तोड़ने का काम किया था। महाराष्ट्र के टुकड़े करने का प्रयास करनेवाले कि पवार ने शिंदे को नहीं बल्कि अमित शाह को सम्मानित किया है। क्योंकि शिंदे, अमित शाह के प्रतिनिधि हैं और शिंदे की पार्टी शाह की पार्टी है।