संजय राउत (फाइल फोटो)
मुंबई: देश में इस समय तनाव का माहौल है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल बनते नजर आ रहे है। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हमले बढ़ गए है। 7 मई के बाद से लगातार दोनों देशों में मुठभेड़ जारी है। सीमा पर चल रही इस गोलीबारी में भारत के कुछ जवान भी शहीद हो गए है।
भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम करने में कामयाब साबित हो रही है। भारतीय सेना की सफलता पर पूरा देश जीत की खुशी मना रहा है। हालांकि, देश के सीमावर्ती इलाके जो पाकिस्तान से लगे हुए है, उनके दिल में खौफ बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में भारतीयों में हमले और युद्ध का डर बना हुआ है। इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “सच तो यह है कि जब हम यहां जीत का जश्न मना रहे हैं, तो हमें सीमावर्ती राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए, कल्पना करें कि वे किस दौर से गुजर रहे होंगे।”
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Of course Pakistan will resort to firing, after all, we are in a state of war. War is never one sided. Our soldiers are fighting bravely and advancing, airstrikes are ongoing with intensity. These things are part of… pic.twitter.com/me1FANzWay
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
सीमा पर जारी गोलीबारी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “बेशक पाकिस्तान गोलीबारी करेगा, आखिरकार, हम युद्ध की स्थिति में हैं। युद्ध कभी एकतरफा नहीं होता। हमारे सैनिक बहादुरी से लड़ रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, हवाई हमले तीव्रता से जारी हैं। ये सब युद्ध का हिस्सा हैं। लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे लोगों और हमारे सैनिकों को कम से कम नुकसान हो”
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 10, 2025
इससे पहले संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में दो कार्टून फोटो दिखाई दे रहे है। एक फोटो में एक परिवार और बच्चे डरे सहमे से नजर आ रहे है। उनके पीछे पीछे आसमान में मिसाइले, टैंकर और युद्ध जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। तो वहीं दूसरी ओर एक परिवार दिखाई दे रहा है, जो भारतीय सेना की उपलब्धि का हाथों में विक्टरी का बोर्ड लेकर जश्न मनाता नजर आ रहा है। संजय राउत की इस पोस्ट ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है, देश भारतीय सेना की सफलता को तो देख ही रहा है, लेकिन वहां मौजूद आम लोगों की तकलीफ और खौफ को भी नहीं भूलना चाहिए।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखते ही जेल चली गयी इंजीनियरिंग छात्रा, पुलिस और कॉलेज ने लिया तगड़ा एक्शन