नरेश म्हस्के का संजय राउत पर पलटवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने बजट पर आज बयान दिया है। संजय राउत ने निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट को चुनावी पैकेज बताया था। संजय राउत ने आज यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “बिहार में चुनाव होने वाले हैं – मोदी सरकार का हर बजट चुनावी पैकेज होता है। इस बार बिहार में चुनाव है और इसलिए उन्होंने बिहार को सबसे अधिक राशि आवंटित की है।”
संजय राउत के इस बयान पर नरेश म्हस्के ने पलटवार किया है। नरेश म्हस्के ने विपक्ष के विरोध को देखते हुए कहा है कि इसका मतलब है कि बजट अच्छा आया है। मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सर्वसाधारण लोगों के लिए ये बजट है। भारत आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है। इस पर विपक्ष तो सवाल उठाएगा ही। हम केवल चुनाव पर ही काम नहीं करते।
संजय राउत की बजट पर समझ के बारे में नरेश म्हस्के ने कहा, संजय राउत को बजट के बारे में क्या समझता है उनके नेता ने खुद बयान दिया था कि उन्हें बजट नहीं समझता और इसे जानने की इच्छा भी नहीं है। संजय राउत एक सांसद जो कभी किसी चुनाव में चुनकर नहीं आए है। संजय राउत को जो स्क्रिप्ट शरद पवार लिख कर देते है, वो दिन भर वो बोलते रहते है।
#WATCH | On #UnionBudget2025, Shiv Sena MP Naresh Mhaske says, "… This budget is indicative of the fact that India is moving towards becoming an economic superpower… This budget is for the common public… If the opposition thinks that this budget was brought (to influence)… pic.twitter.com/wGhdzqgFO7
— ANI (@ANI) February 2, 2025
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के कहते हैं, “यह बजट इस बात का द्योतक है कि भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। यह बजट आम जनता के लिए है। अगर विपक्ष को लगता है कि यह बजट चुनावों को प्रभावित करने के लिए लाया गया है, तो वे इस बात से सहमत हैं कि यह एक अच्छा बजट है। संजय राउत को बजट की क्या समझ है? वह सिर्फ़ शरद पवार द्वारा उनके लिए तैयार की गई स्क्रिप्ट को जोर-जोर से पढ़ते हैं।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कांग्रेस ने भी बजट का विरोध कर आलोचना कि है। इस पर नरेश म्हस्के ने कहा, “शायद राहुल गांधी को यह नहीं दिखा कि एससी/एसटी महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण सीमा बढ़ा दी गई है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ वोट पाने के लिए दलित समुदाय का इस्तेमाल किया है।”