रोहित पवार (सौजन्य-एक्स)
Rohit Pawar on BJP-NCP(SP) Clash: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच कल हुई झड़प पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने सरकार को अपने विधायकों के अहंकार पर लगाम लगाने की विनंती की है। उन्होंने इस खुलासा किया कि इस झड़प का प्लान असल में जितेंद्र आव्हाड को मारना था।
झड़प पर रोहित पवार ने कहा, “ये सांगली का नया आका विधायक है। कल इस पवित्र विधान भवन में भाड़े के 4 गुंडे लाए गए। चार लोगों ने कल महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर हमला करने की योजना बनाई थी क्योंकि उन्हें नए ‘आका’ के कार्यकर्ताओं से व्हाट्सएप और संदेशों पर धमकियां मिली थीं। मैसेज में उनके मां-बेटी और बहनों के बारे में अपशब्द बोले गए थे। उन्हें मर्डर करने की धमकी भी दी गई थी।
रोहित पवार ने बताया, मानसून सत्र में जितेंद्र आव्हाड आए थे, यहां इन 4 लोगों को जब वो नहीं मिले तो उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ता नितिन देशमुख पर हमला कर दिया। नितिन देशमुख का डेढ़ कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ था और उसी के पेट पर हमला किया। नए आका ने दूर से बस इशारा किया और इन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच कल हुई झड़प पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने प्रतिक्रिया दी।
#WATCH | Mumbai | On the clash between supporters of BJP MLA Gopichand Padalkar and NCP-SCP leader Jitendra Awhad yesterday, NCP-SCP MLA Rohit Pawar says, “…Four people planned to attack the NCP-SCP leader Jitendra Awhad outside the Maharashtra Assembly yesterday as he received… pic.twitter.com/DDEq3KsGG5
— ANI (@ANI) July 18, 2025
यह भी पढ़ें – बीजेपी-NCP(SP) नेताओं की मारपीट पर पुलिस का एक्शन, 2 लोग गिरफ्तार, FIR दर्ज
रोहित पवार ने इन लोगों का धंधा भी उजागर किया। उन्होंने कहा, “ये 4 गुंडे लोग अंदर आए कैसे? एक पर मकोका है और जिसने मैसेज किया था कि आपको मार दिया जाएगा वो गांजा बेचने का धंधा करता है। ऐसे में लोगों का यहां आकर विधान मंडल में मस्ती करते है तो लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा। ये बहुत खतरनाक है। बीड में ऐसे ही शुरुआत हुई थी और बाद में हत्या जैसी चीजे शुरू हो गई। यही यहां भी हो ऐसा ही हो रहा है। इसलिए सरकार से ये विनती है कि ये जो अहंकार इनके विधायकों में है और इस आका को अभी रूकाओं। नहीं तो बहुत देर हो सकती है।”
महाराष्ट्र में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने इस मामले की कड़ी आलोचना की है। इस झड़प के बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। साथ ही झड़प में शामिल दो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।