वसई-विरार सड़क मरम्मत (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: वसई विरार मनपा चुनाव की घोषणा से पहले खराब सड़कों पर हुए गड्डा को पैबंद लगाने का काम शुरु हो गया हैं। लेकिन महानगरपालिका द्वारा शुरु किए गए कार्य को सुबह के वक्त रास्ते को बंद कर के कराया जा रहा है, जिसकी वजह से काम पर जाने वाले नागरिकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
ऐसा ही नजारा शनिवार को नालासोपारा पश्चिम के श्रीप्रस्था इलाके में देखने को मिला। मनपा द्वारा किए जा रहें इस रफ्फु कार्य को लेकर नागरिकों में भारी नाराजगी व्याप्त हैं, नागरिकों को कहना है कि जो काम रात में करनी चाहिए उसे दिन में किया जा रहा हैं।
रास्ता बंद किए जाने से सुबह ड्यूटी जाने वालों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को भी व्यवसाय का नुकसान हो रहा हैं। बारिश के आरम्भ से ही गड्ढे से तकलीफ झेल रहें नागरिकों का कहना है कि बीते वर्षों में भी बारिश हुआ करती थी।
उसके बावजूद गणपति आगमन और नवरात्रि के बीच सड़क पर बारिश से हुए गड्ढे को भरने का काम किया जाता रहा हैं, लेकिन इस वर्ष सत्ता परिवर्तन के बाद जो चर्चाएं चल रही थी, कि अब शहर का विकास निश्चित होगा। लेकिन ठीक उल्टा नजारा देखने को मिला। यहां के मतदाताओं का कहना है कि आगामी मनपा चुनाव में हम निक्षित इसका जवाब देंगे।
मनपा के ठेकेदारों द्वारा ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में र में रखते हुए नियोजनबद्ध तरीके से काम करना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत मनपा चुनाव में स्थानीय विधायक को फायदे दिलाने के लिए स्थानिक प्रशासन द्वारा धांधली से काम को पूरा किया जा रहा है। जिसका भोगदंड स्थानिक नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
– नीलेश देशमुख, पूर्व सभापति
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local का नया टाइम टेबल अब जनवरी में, CSMT की कई ट्रेनें होंगी LTT शिफ्ट
मनपा के ठेकेदारी को यह मरम्मत का कार्य रात में करनी चाहिए, क्योंकि, विरार नालासोपारा लिंक रोड होने के बाद यहां ट्रैफिक पहले से काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में तत्काल किया गया कार्य भी गाड़ियों के आवगमन से पुनः खराब हो जाएगा, तो बनाने का क्या फायदा।
-किशोर गजानंद पाटिल (पूर्व सभापति)