केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करते रामदास आठवले (सोर्स: एक्स@RamdasAthawale)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसके पहले पार्टियों और गठबंधनों ने अपने लिए सीटें खोजना शुरू कर दी हैं। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच दाेनों गठबंधनों के मुख्य दलों के अलावा छोटे क्षेत्रीय दल भी अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोहद कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी केंद्र में बीजेपी की सहयोगी है। ऐसे में राज्य में भी वह अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बताया है कि उनकी पार्टी आरपीआई (आठवले) आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें:– बदलापुर यौन शाेषण मामले में स्कूल अध्यक्ष-सचिव को नहीं मिली अग्रिम जमानत, कोर्ट ने पुलिस को भी लगाई फटकार
आरपीआई (आठवले) प्रमुख रामदास आठवले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत की जा रही है और उन्होंने बीजेपी के महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव से आरपीआई (आठवले) की मांगों के बारे में बात की है।
केंद्रीयमंत्री आणि महाराष्ट्राचे भाजपचे निवडणूक प्रभारी भुपेंद्र यादव यांची आज मुंबईत भेट घेतली .आगामी विधानसभा निवडणुकीच्या पार्श्वभुमीवर ही भेट महत्वपूर्ण ठरली .रिपब्लिकन पक्षाला विधानसभा निवडणुकीत 12 जागा मिळाव्यात असा प्रस्ताव दिला. pic.twitter.com/yNbaEe7iqf
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 30, 2024
केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि ‘‘हमने उन्हें संदेश दिया है कि आरपीआई (आठवले) को 8 से 10 सीट मिलनी चाहिए। मुझे हमारे गठबंधन के साझेदारों भाजपा, शिवसेना और राकांपा पर यकीन है। आरपीआई (आठवले) का अलग वोट बैंक है और दलित समुदाय के कई लोग पार्टी के साथ हैं इसलिए हमें सीटों के बंटवारे में उचित हिस्सा मिलना चाहिए।”
मंत्री आठवले ने कहा किया कि पार्टी केवल 10 से 12 सीट मांग रही है यानी कि प्रत्येक क्षेत्र में एक या दो सीट। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने 6 दिसंबर को डॉ. बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:– BJP प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले की उद्धव ठाकरे को चुनौती, बोले- किसी भी सीट से लड़ के दिखाएं चुनाव
बता दें मौजूदा विधानसभा में बीजेपी 103 विधायकों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिवसेना के पास 40, राकांपा के पास 41, कांग्रेस के पास 40, शिवसेना (यूबीटी) के पास 15, राकांपा (एसपी) के पास 13 और अन्य 29 विधायक हैं। कुछ सीटें रिक्त हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)