राज ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका चुनाव (बीएमसी) 2026 की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के सभी 53 उम्मीदवारों को सीधा संबोधित करते हुए जोरदार और आक्रामक रणनीति का मंत्र दिया।
यह उम्मीदवार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और मनसे के गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं मुंबई स्थित ‘शिवतीर्थ निवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में राज ने उम्मीदवारों के सामने अपने व्यक्तिगत अनुभव रखते हुए बड़ा खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि मुझे भी बीते दिनों कई तरह के ऑफर और प्रलोभन मिले थे। पैसे और सत्ता के लालच दिखाए गए, लेकिन मैंने सबको साफ ठुकरा दिया। उन्होंने उम्मीदवारों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके पास भी ऐसे ही प्रस्ताव आ सकते हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर इन आमिषों का शिकार नहीं होना है।
राज ठाकरे ने अपने संबोधन में भावनात्मक अपील करते हुए कहा, मुंबई मराठियों की है। इसकी अस्मिता और अस्तित्व को बचाने का यह हमारे लिए आखिरी मौका है। हमें इस चुनाव को जीतना ही होगा उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि वे पूरी ताकत और पराक्रम के साथ मैदान में उत्तरें, चुनावी व्यवस्था को लेकर राज ठाकरे ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए मतदान प्रक्रिया पर निरंतर सतर्क नजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, अगर किसी बुथ पर कोई बोगस (फर्जी) मतदाता मिलता है, तो उसे वहीं पर पीटें और उसके तहत कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हमें धांधली बदर्दाश्त नहीं होगी, पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए उन्होंने एका ठोस ‘एक्शन प्लान पेश किया। जिसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र (दूध) पर कम से कम 10 विश्वसनीय और दबंग कार्यकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करे, राज ठाकरे ने भारानात्मक अपील करते हुए कहा अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई को बचाने के लिए मराठी लोगों के पास यह आखिरी मौका है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: न्यू ईयर की रात मुंबई पुलिस सख्त, 333 ड्रंक ड्राइविंग पर कार्रवाई
बैठक में मौजूद उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई। एक महिला उम्मीदवार ने कहा, इस बार मुंबई में सिर्फ और सिर्फ ‘ठाकरे बाड’ ही चलेगा, कार्यकर्ताओं का मानना है कि बालासाहेब ठाकरे के सपनों को पूरा करने के लिए राज और उद्धव ठाकरे के बीच हुई यह साझेदारी निर्णायक साबित होगी।