एआई टिकट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मध्य रेल और पश्चिम रेलवे ने उपनगरीय नेटवर्क में नकली और एडिटेड टिकटों के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
पिछले कुछ महीनों में कई यात्री AI-एडिटेड, मॉफर्ड या फोटोकॉपी किए गए टिकट के साथ यात्रा करते पकड़े गए हैं, जिसके बाद रेलवे ने इसे गंभीर धोखाधड़ी मानते हुए व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया है।
रेलवे के अनुसार, टिकट बुकिंग के समय एक विशेष अलफान्यूमेरिक कोड जनरेट होता है, जो असली टिकट की पहचान का अहम आधार है। नकली या एडिटेड टिकट में यह कोड सही नहीं होता, जिसे चेकिंग टीम तुरंत पकड़ लेती है व स्टेशनों और ट्रेनों में स्पेशल AI-फ्रॉड स्क्वॉड तैनात किया जा रहा है।
यह टीम संदिग्ध टिकटों की पहचान करेगी और यात्रियों से पहचान पत्र की जांच करेगी। सीजन टिकट या यात्रा टिकट पर दर्ज विवरण आईडी से मेल न खाने पर कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी के साथ कोऑर्डिनेशन बढ़ाया गया है ताकि चेकिंग बाधामुक्त रहे।
रेलवे ने चेतावनी दी है कि नकली टिकट बनाना, खरीदना या उसका उपयोग करना भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की विभिन्न धाराओं-318(2), 336(3), 336(4), 340(1), 340(2) और 3/5 के तहत अपराध है। दोषी पाए जाने पर जुर्माना और 7 साल तक की जेल, दोनों का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें :- BMC ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव, पुनर्विकास वाले इलाकों में मतदाता घटे