शाइना एनसी व राहुल गांधी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shaina NC Replied To Rahul Gandhi: शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने राहुल गांधी के ‘पीएम नाचेंगे’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ‘बच्चा’ बताया। शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सोच नाचने-गाने से ऊपर नहीं है।
प्रवक्ता शाइना एनसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास जताकर उन्हें प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सोच इस तरह की है कि वे विदेश जाते हैं तो देश का अपमान करते हैं और भारत में रहकर प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को नाच गाने के अलावा कुछ आता भी नहीं है।
शाइना एनसी ने राहुल गांधी के बयान को उनके परिवार के पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी अपमान बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को क्या शोभा देगा, क्या नहीं देगा, वह खुद जानते हैं। उनके परिवार में इतने लोग प्रधानमंत्री रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरह से आप लोगों ने उनका भी अपमान किया है। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि हम लोग भी मान सकते हैं कि गांधी परिवार में इतने प्रधानमंत्री जो बने हैं, वे सब नाच-गाना करके ही प्रधानमंत्री बने होंगे।
शाइना एनसी ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वह तो पूरे देश के होते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके काम के आधार पर वोट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं।
यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान पर आई है, जो उन्होंने बुधवार को बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ड्रामा करने का आरोप लगाया था और कहा था कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- चुनाव आयोग ने तय की प्रभाग सीमा, छत्रपति संभाजीनगर में होंगे 115 वार्ड, 54 में महिलाओं का राज
इसी दौरान, शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की राजनीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि उन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरएसएस का सिर्फ एक ही मकसद है और वह है राष्ट्रवाद।
शाइना एनसी ने कहा कि अगर कोई भी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होता है, चाहे वह शिक्षक ही हो, आपको खुश होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को आरएसएस से परेशानी है, लेकिन आरएसएस राष्ट्रहित में काम करता है। कांग्रेस की यह आदत बहुत पहले से देखी जा रही है और यह कोई नई बात नहीं है।