पूजा खेडकर
Mumbai News: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के ड्राइवर प्रफुल सलुंके को एक रोड रेज मामले में गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को 27 सितंबर 2025 तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में पिछले हफ्ते एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण हुआ था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जिसे 22 साल के प्रहलाद कुमार चला रहे थे, एक लैंड क्रूजर कार से टकरा गया था। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और कार में सवार 2 लोगों के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बंगले से बचाया। जांच में पता चला कि दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सलुंके ने प्रहलाद कुमार को SUV में जबरदस्ती बैठाया और पुणे स्थित खेडकर बंगले ले गए।
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए SUV का पीछा किया और पुणे में ट्रक ड्राइवर को बंगले से छुड़वा लिया। इस दौरान पूजा खेडकर की मां, मनोरमा खेडकर ने पुलिस को अंदर आने से रोकने की कोशिश की थी। DCP पंकज दहाणे ने बताया, ‘हमने खेडकर के ड्राइवर प्रफुल सलुंके को गिरफ्तार किया है, जो अपहरण में शामिल था।’
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें दिलीप खेडकर भी आरोपी हैं। हालांकि, वह अभी फरार हैं। पूजा की मां मनोरमा पर भी केस दर्ज है। दूसरी ओर, पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुलिस को रोकने के आरोप में केस दर्ज कर नोटिस जारी किया है।
मालूम हो कि पूजा खेडकर पर 2022 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का लाभ लेने के लिए गलत जानकारी देने का आरोप है। उन्होंने इन आरोपों को नकारा है। UPSC ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और दिल्ली पुलिस ने भी FIR दर्ज की है। पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा खेडकर एक किसान को धमकी देते हुए दिखाई दी थीं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पूजा खेडकर का मामला केवल एक अफसर की व्यक्तिगत गलतियों तक सीमित नहीं रहा। इसने UPSC चयन प्रक्रिया, आरक्षण नीति और सरकारी सेवाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए। UPSC ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल उनकी उम्मीदवारी रद्द की बल्कि उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर सेवा से भी बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें- सांसद प्रफुल्ल पटेल का सख्त संदेश: विदर्भ में केवल औपचारिकता व पर्यटन के लिए न आएं पालकमंत्री
इस बीच, उनके पिता दिलीप खेडकर पर भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के पुराने मामले दोबारा चर्चा में आए, जबकि उनकी माता मनोरमा खेडकर पर पिस्तौल दिखाकर धमकाने और भूमि विवाद के गंभीर आरोप लगे। वर्तमान में पूजा, उनके पिता दिलीप और माता मनोरमा, तीनों अलग-अलग कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं।