बाबा सिद्दीकी व अनमोल बिश्नोई (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के बांंद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो हमलावरों के उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कई अन्य आराेपियाें की बाद में पकड़ा गया। अब इस मामल में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। अनमोल बिश्नोई का उद्देश्य डर के जरिए अपनी छवि को बड़ा बनाना था।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित 3 वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया गया।
Baba Siddiqui murder case | The chargesheet in the case has been filed today at the Special MCOCA Court, Court No. 57, Sessions Court, Mumbai. The chargesheet includes the following details:https://t.co/ITIu88bRn6 number of witnesses: 180
2.Statements recorded under Section 180… — ANI (@ANI) January 6, 2025
इस आरोपपत्र के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची। अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में सोमवार को विशेष मकोका कोर्ट, सत्र न्यायालय मुंबई में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इसमें कुल 180 गवाह शामिल है। इसके अलावा 5 हथियार जब्त व आग्नेयास्त्र, 6 मैगजीन और 84 राउंड का ब्योरा भी है। साथ ही आरोप पत्र में बताया गया कि 35 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है।