
पीयूष गोयल (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
Piyush Goyal News: उत्तर मुंबई के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ‘जनता संवाद’ कार्यक्रम नागरिकों और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रहा है। रविवार को दहिसर और कांदिवली में आयोजित इन संवादों में हजारों नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं सीधे सांसद के समक्ष रखीं।
साथ ही, एक वर्ष में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू किए गए ₹60,000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स ने उत्तर मुंबई के विकास का एक नया अध्याय शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ‘जनता संवाद’ कार्यक्रम शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का मंच साबित हो रहा है।
दहिसर (पूर्व) के आनंदनगर में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक नागरिकों ने उपस्थित रहकर 61 शिकायतें दर्ज कराई। इनमें गटर व्यवस्था, आवास पुनर्विकास, बिजली आपूर्ति और निर्माण में देरी जैसे मुद्दे प्रमुख थे।
वहीं, कांदिवली के एकता नगर में 5,000 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में 42 शिकायतें सामने आई, जिनमें से 32 आवास पुनर्विकास से संबंधित थीं। गोयल ने मौके पर ही एसआरए (स्लम रिहेबिलिटेशन अथॉरिटी) और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए, उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
आवास पुनर्विकास के मुद्दे पर गोयल ने स्पष्ट किया कि सोसायटियों को स्वतंत्र रूप से अपना डेवलपर चुनने का अधिकार है, लेकिन यह निर्णय पारदर्शी और सभी सदस्यों के हित में होना चाहिए, उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि वे ऐसे अनुभवी और विश्वसनीय डेवलपर का चयन करें, जिनकी परियोजना पूरी करने की वित्तीय एवं तकनीकी क्षमता हो। उन्होंने मार्केट सर्वे, पिछले प्रोजेक्ट्स का जायजा और कानूनी अनुमतियों की जांच करने पर भी बल दिया।
‘जनता संवाद’ के साथ-साथ, सांसद के रूप में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में गोयल ने उत्तर मुंबई के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं के व्यापक उन्नयन पर जोर दिया है। क्षेत्र में ₹60,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं को गति मिली है।
इनमें आकुर्ली रोड और मौठ चौकी पुल सहित प्रमुख रास्तों का चौड़ाई बढ़ाने, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चार रेलवे स्टेशनों का उन्नयन और मेगा हॉस्पिटल प्रोजेक्ट शामिल हैं। मंत्री गोयल ने कहा कि कांदिवली में स्थापित अत्याधुनिक स्किल सेंटर इस दिशा में एक बड़ा कदम है।
जापानी भाषा, साइबर सिक्योरिटी, गेमिंग और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर पिछले एक साल में लगभग 29,000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, ‘जहां झुग्गी वहां घर’ की संकल्पना को साकार करते हुए झोपड़पट्टी पुनर्वास को गति दी गई है।
गोयल ने बीएमसी, एमएचडीए, एमएमआरडीए, एसआरए और पुलिस जैसी एजेंसियों को एक मंच पर लाकर नियमित समन्दय बैठकों की शुरुआत की है। जिससे दीर्घकालीन लंबित समस्याएं भी तेजी से सुलझ रही है। कांदिवली स्थित उनके लोक कल्याण कार्यालय ने भी नागरिक सेवाओं को और अधिक वारदर्शी एवं कारगर बनाया है।
ये भी पढ़ें :- NSE Summit में लोढ़ा का बड़ा बयान, बोले-भारत से अरबों ले जा रही विदेशी परामर्श कंपनियां






