नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट ने अपने कमर्शियल ऑपरेशन के शुरुआती दिनों में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 25 दिसंबर से शुरू हुई यात्री उड़ानों के महज 19 दिनों के भीतर एयरपोर्ट से एक लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया है।
यह आंकड़ा नवी मुंबई को देश के उभरते एविएशन हब के रूप में स्थापित करता है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, 12 जनवरी तक कुल 1।09 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई, जिसमें आगमन और प्रस्थान लगभग बराबर रहा।
10 जनवरी को एयरपोर्ट का अब तक का सबसे व्यस्त दिन रहा, जब एक ही दिन में 7,000 से अधिक यात्रियों को संभाला गया। यह संकेत है कि यात्री धीरे-धीरे इस नए एयरपोर्ट को अपनाने लगे हैं।
यात्री सेवाओं के साथ-साथ एयर ट्रैफिक मूवमेंट में भी लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। शुरुआती 19 दिनों में सैकड़ों उड़ानों का संचालन हुआ, जिनमें चार्टर्ड और जनरल एविएशन फ्लाइट्स भी शामिल रहीं, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम की दक्षता भी इस दौरान सामने आई, जहां बड़ी संख्या में आने-जाने वाले सामान को बिना किसी बड़े व्यवधान के प्रोसेस किया गया।
ये भी पढ़ें :-Enforcement Directorate: सुमाया ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 35.22 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
खास बात यह है कि यात्री उड़ानों के साथ-साथ कार्यों ऑपरेशन की भी शुरुआत कर दी गई है। एयरपोर्ट ने सीमित समय में ही दर्जनों टन माल का परिवहन किया है, जिससे भविष्य में लॉजिस्टिक्स और व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार की संभावनाएं मजबूत हुई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु सबसे व्यस्त रूट के रूप में उभरे हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, फरवरी के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं शुरू करने की तैयारी भी अतिम चरण में है।