
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Metro News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ मुंबई महानगर के लिए नहीं, बल्कि देशभर के यात्रियों के लिए एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यह हवाईअड्डा मुंबई को एक बड़े इंटरनेशनल कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में उठाया गया महत्वाकांक्षी कदम है।
इसी उद्देश्य से मुंबई और नवी मुंबई के प्रमुख इलाकों को एयरपोर्ट से सीधे जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 8 पर तेजी से काम चल रहा है। यह मेट्रो अंधेरी स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) टर्मिनल 2 से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
मेट्रो लाइन 8 का अधिकांश मार्ग अंडरग्राउंड रहेगा और यह चेंबूर के छेडानगर तक भूमिगत रास्ते से पहुंचेगी। मानखुर्द के आगे यह कॉरिडोर वाशी क्रिक ब्रिज पार करेगा और सायन–पनवेल हाईवे के समानांतर आगे बढ़ता हुआ नेरुल, सीवुड्स और उलवे के रास्ते नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करेगा। यहां इसका अंतिम स्टेशन NMIA टर्मिनल 2 प्रस्तावित है, जहां यात्रियों के लिए हाई-टेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डीपीआर के मुताबिक नवी मुंबई क्षेत्र में कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें वाशी, सानपाड़ा, जुइनगर, नेरुल सेक्टर-1, नेरुल, सीवुड्स, बेलापुर, सागर संगम, तर्घर/मोठा, NMIA वेस्ट और NMIA टर्मिनल 2 शामिल हैं। अंतिम दो स्टेशन एयरपोर्ट परिसर के अंदर होंगे, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने की योजना है ताकि यात्रियों को आधुनिक और सहज यात्रा अनुभव मिल सके।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra में गुटखा कारोबार पर मकोका लागू, फडणवीस ने विधानसभा में की घोषणा






