मीरा-भाईंदर में डीप क्लीन ड्राइव (pic credit; social media)
Maharashtra News: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ने मानसून के बाद शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से विशेष ‘डीप क्लीन ड्राइव’ शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा के मार्गदर्शन में हाटकेश चौक से की गई। स्वयं आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, स्वच्छता निरीक्षक, अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस अभियान के तहत मनपा ने शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर विशेष सफाई कार्य किया। जिन इलाकों में गहन सफाई की गई उनमें नवघर नाका, काशीमीरा से सिल्वर पार्क, सिल्वर पार्क से शिवार गार्डन, शिवार गार्डन से गोल्डन नेस्ट, मीरारोड स्टेशन क्षेत्र, जैसल पार्क क्षेत्र, बेकरी लेन (भाईंदर पश्चिम), उत्तन नाका, नवघर पुलिस चौकी और हाटकेश चौक परिसर शामिल हैं।
अभियान के दौरान आधुनिक मशीनरी, सफाई गाड़ियां और कर्मचारियों की मदद से सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से बड़ी मात्रा में गंदगी हटाई गई। आंकड़ों के अनुसार, इस सफाई अभियान में 10.2 मीट्रिक टन मिट्टी, 5.25 मीट्रिक टन मलबा, 1 मीट्रिक टन गीला कचरा, 2.5 मीट्रिक टन पुराना फर्नीचर, 1.85 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा और 700 किलोग्राम सड़क का कचरा जमा किया गया।
मनपा प्रशासन का कहना है कि मानसून के बाद शहर की सड़कों और गलियों में गंदगी और मलबे का जमाव हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है। ऐसे में यह सफाई अभियान न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी उपलब्ध कराएगा। मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग दें और शहर को साफ-सुथरा रखने में भागीदार बनें।