मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंब्रा-दिवा सेक्शन में हुए भीषण रेल हादसे के बाद सेंट्रल रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर सुधारात्मक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
जांच रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर लोकल ट्रेनों के कोचों में दरवाजों के पास बने गटर यानी पानी निकासी चैनल के डिजाइन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की गई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह बदलाव कुछ चुनिंदा कोचों में प्रयोग के तौर पर किया गया है। इसके परिणामों की समीक्षा के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य लोकल कोचों में भी लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- ISS पहुंचे पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला, बोले-अंतरिक्ष में दंत स्वास्थ्य अहम
गौरतलब है कि 9 जून को मुंब्रा स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने विस्तृत जांच कराई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि लोकल ट्रेनों के दरवाजे हमेशा खुले रहने के कारण बड़ी संख्या में यात्री फुटबोर्ड पर खड़े होकर या कोच के बाहर लटककर सफर करने को मजबूर होते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। रेलवे का मानना है कि कोचों के डिजाइन में यह तकनीकी बदलाव यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।