क्राइम न्यूज (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मीरा-भाईंदर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 75 वर्षीय विठ्ठल बाबूराव तांबे, निवासी गौरव गैलेक्सी फेज-01, मीरा रोड पूर्व 16 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट काशीमीरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने पाया कि तांबे को आखिरी बार एमआईडीसी रोड स्थित सागर सैलून में जाते हुए देखा गया था। इसके बाद, 17 सितंबर की रात करीब 3 बजे फुटेज में एक व्यक्ति को किसी शव को घसीटते हुए सैलून से चाहर ले जाते देखा गया, संदेह के आधार पर जब सैलून चालक असफाक इशाक शेख (39) से पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने कबूल किया कि बुजुर्ग तांबे उसके सैलून में आए थे।
उनके गले में सोने की चेन देखकर उसने हत्या की योजना बनाई। मौका पाकर उसने तौलिए से उनका मुंह-नाक दबाकर और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में सोने की चेन निकाल ली और रात के अंधेरे में शव को पास ही गटर में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें :- Vasai-Virar scam: पूर्व आयुक्त अनिल पवार की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त, ईडी से मांगा जवाब
पुलिस ने गटर से शव बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 238 और 309 (6) के तहत मामला और दर्ज किया है। इस सनसनीखेज अपराध का पर्दाफाश पुलिस हवलदार दिनेश भोर की सतर्कता और वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, उपायुक्त राहुल चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त गणपत पिंगले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले के मार्गदर्शन में संभव हुआ। मीरा रोड में घटित इस जघन्य हत्या ने स्थानीय नागरिकों को झकझोर दिया है।