
मुंबई कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव का माहौल पूरी तरह गर्म नजर आ रहा है। कांग्रेस ने शुरुआती दौर में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन अब पार्टी का मूड बदलते हुए दिख रहा है।
पार्टी ने वंचित बहुजन आघाडी और राकांपा ( शरद पवार गुट) के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए हैं, हालांकि इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की बुधवार को बैठक हुई, लेकिन यह बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में मौखिक रूप से कई उम्मीदवारों को तैयार रहने के लिए कहा गया है, जिसे टिकट देना लगभग तय हो गया है। – संभावना जताई जा रही है कि रविवार से पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ जाएगी, वहीं दूसरी लिस्ट 29 दिसंबर या उससे पहले आने की उम्मीद है।
बता दें कि कांग्रेस ने सभी 227 सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे, पार्टी को अब तक 900 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अधिकांश सीटों पर इच्छुकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि, 28 वाहों में अब भी सन्नाटा है।
खास बात यह है कि दो दिन पहले यह संख्या 35 थी, लेकिन पिछले दो दिनों में 7 नए आवेदन दाखिल होने के बाद यह आंकड़ा घटकर 28 रह गया है, यानी मुंबई के कुल 227 प्रभागों में से 28 वार्ड ऐसे हैं, जहां अब तक एक भी इच्छुक उम्मीदवार ने नामांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है।
इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इनमें सबसे अधिक वार्ड दक्षिण मुंबई में है और ये ऐसे सीट हैं, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षित है।
ये भी पढ़ें :- Reliance Communications के खाते ‘धोखाधड़ी’ घोषित नहीं होंगे, HC का आदेश
उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इच्छुक उम्मीदवारों के चरणबद्ध साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं। समिति की अहम बैठक आज आयोजित की गई है, इसके बाद कांग्रेस की पहली आधिकारिक सूची जारी होने की संभावना है।






