
बीएमसी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका के बहुप्रतीक्षित चुनाव का शंखनाद हो चुका है। 15 जनवरी 2026 को मुंबईकर मतदाता अपना नगरसेवक चुनने के लिए मतदान करेंगे। फिलहाल उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
चुनाव आयोग की ओर से 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की समय सीमा इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन के लिए निर्धारित की गई है। नामांकन के लिए निर्धारित ४ दिनों की मियाद में से दो दिन बीत चुके हैं लेकिन राज्य के प्रमुख सियासी दलों के गठबंधनों को लेकर भ्रम अभी भी बरकरार है।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी तो वहीं इसके तुरंत बाद ऐसी जानकारी सामने आई है कि महायुति की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अगले 24 घंटों में मुंबई को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
इसी के साथ अगले 36 घंटों में बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची भी सामने आ सकती है। सूत्रों का दावा है कि फिलहाल निकाय चुनाव के लिए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ 75-150 के फॉर्मूले पर सहमति बनाने का प्रयास बीजेपी को ओर से किया जा रहा है।
मुंबई महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में राज्य की महायुति सरकार में शामिल प्रमुख घटक दलों में जबरदस्त रस्साकशी चल रही है। मुंबई महानगरपालिका में पहली बार अपना महापौर बैठाने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुंबई की 150 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाने को प्रतिबद्ध है।
दूसरी तरफ डीसीएम शिंदे की शिवसेना की ओर से जहां 90 सीटें पाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि लगभग 75 से 80 पूर्व नगरसेवक शिवसेना के साथ पहले मौजूद हैं। इस खींचतान का खामियाजा उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राकां को भुगतना पड़ा है। बीजेपी की ओर से अजीत को मुंबई के लिए रेड सिग्नल दिखा दिया गया है और अब शिंदे गुट को 65 से। 70 सीटों पर समेटने का प्रयास चल रहा है।
ये भी पढ़ें :-
दूसरी तरफ बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन पर भी मैराथन मंथन चल रहा है। बीजेपी की चुनाव संचालन समिति पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर लगातार बैठकें कर रही है। बुधवार को चुनाव संचालन समिति की ऐसी ही एक बैठक में 25 ऐसे नामों पर आम सहमति बन गई जहां सिर्फ एक इच्छुक दावेदार मौजूद हैं।
तो वहीं जहां अधिक दावेदार मौजूद थे वहां तीन से चार प्रमुख दावेदारों का नाम छांट कर समिति ने अंतिम निर्णय के लिए पार्टी की कोर कमेटी को भेज दिया है। बुधवार को आयोजित बैठक में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष व विधायक अमित साटम, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार, कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक प्रवीण दरेकर, अतुल भातखलकर आदि प्रमुख नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: पंचायत समिति चुनाव में बदलाव, निर्दलीय उम्मीदवारों का नाम सबसे अंत में
मुंबई से नवभारत लाइव के लिए जितेंद्र मल्लाह की रिपोर्ट






