मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जेवरी बाजार का किया उद्घाटन (pic credit; social media)
CM Devendra Fadnavis on Zaveri Bazaar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जवेरी बाजार सिर्फ मुंबई की नहीं, बल्कि पूरे देश की शान है। यह भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग की रीढ़ है, जिसने कठिन वक्त में भी अपनी पहचान और परंपरा को कायम रखा है। फडणवीस सोमवार को ‘जवेरी बाजार रत्न एवं आभूषण महोत्सव 2025’ की मुख्य प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
यह महोत्सव 22 सितंबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि मुख्य प्रदर्शनी 6 से 16 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इस मौके पर कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, जवेरी बाजार कल्याण संघ के अध्यक्ष हितेश जैन, सचिव किशोर जैन और ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज मौजूद थे।
सीएम ने कहा कि जवेरी बाजार की कारीगरी आज दुनिया के हर कोने में जानी जाती है। यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यहां के व्यापारियों को वैश्विक स्तर पर जुड़ने का मौका मिलेगा। भारत के निर्यात क्षेत्र में जेम्स एंड ज्वेलरी का बड़ा हिस्सा है और यदि व्यापारी अपनी क्षमता बढ़ाएं, तो देश की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान और प्रभावी हो सकता है।
इस अवसर पर जवेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन और इंडिया गोल्ड मेटावर्स के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत व्यापार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल से ज्वेलरी सेक्टर को और आधुनिक बनाया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कठिनाइयों में अवसर खोजने की प्रेरणा देते हैं। उसी सोच से आज भारत का रत्न और आभूषण उद्योग नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आयोजन स्थल की सजावट की तारीफ करते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक, सावित्रीबाई फुले और राम मंदिर जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुति देखकर गर्व महसूस होता है। समारोह में मुख्यमंत्री ने रत्न और आभूषण उद्योग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई उद्यमियों को सम्मानित भी किया।