प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: मुंबई के एक उपनगरीय इलाके में 52 वर्षीय एक पुजारी ने मंदिर के भीतर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक युवती ने उसपर कुछ घंटे पहले ही यौन संबंध बनाने की अनुचित मांग करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि कांदिवली इलाके में स्थित मंदिर के पंखे से पुजारी का शव लटका हुआ मिला। अधिकारी के अनुसार, 19 वर्षीय युवती और उसके पिता रात करीब दो बजे कांदिवली पुलिस थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुजारी ने शुक्रवार रात साढ़े दस बजे उसे फोन किया और यौन संबंध बनाने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती और उसके पिता को सुबह आकर कागजी कार्रवाई करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुजारी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस को बाद में पता चला कि पुजारी ने पश्चिमी उपनगर के लालजीपाड़ा गणेश नगर स्थित मंदिर में आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप का पैसा नहीं…’, रोहित पवार के अधिकारी को डांटने पर बवाल, BJP बोली- पवार साहब अब…
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से आत्महत्या से पहले लिखा गया कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। -एजेंसी इनपुट के साथ