मुंबई मेट्रो लाइन-9 (pic credit; social media)
Mumbai Metro Line 9: पश्चिम उपनगरों की ट्रैफिक परेशानी जल्द खत्म होने वाली है। मुंबई मेट्रो लाइन-9 के ट्रायल रन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के चलते महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने मेट्रो लाइन-2A (दहिसर ईस्ट–अंधेरी वेस्ट) और लाइन-7 (गुंदावली–ओवरीपाड़ा) की सेवाओं का अस्थायी टाइम टेबल जारी किया है। ये बदलाव 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
यह अस्थायी संचालन शेड्यूल मेट्रो लाइन-7 और विस्तार लाइन-9 (दहिसर ईस्ट–काशीगांव) के सिस्टम इंटीग्रेशन और सेफ्टी ट्रायल्स के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रायल रन सफल रहा तो जल्द ही अंधेरी से मीरा-भाईंदर तक यात्रियों को बिना ट्रेन बदले यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी।
महा मुंबई मेट्रो की योजना के तहत, ट्रायल पूरा होते ही अंधेरी वेस्ट से मीरा रोड तक बिना रुकावट यात्रा संभव होगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उपनगरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। लाइन-9 को “रेड लाइन एक्सटेंशन” भी कहा जा रहा है, जो मौजूदा लाइन-7 को मीरा-भाईंदर से जोड़ देगी।
इसे भी पढ़ें- मुंबई मेट्रो के लिए जापान ने खर्चे करोड़ों रुपये, मुंबईकरों को मिली नई ‘लाइफ लाइन’
MMMOCL ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले “मुंबई 1 ऐप” या स्टेशन डिस्प्ले बोर्ड्स पर संशोधित ट्रेन समय की जांच करें। यह ट्रायल चरण यात्रियों के सहयोग से ही सफल हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) ने 23 सितंबर 2025 को लाइन-9 के फेज-1 सेक्शन का निरीक्षण पूरा कर लिया था। अब गोंदावली से काशीगांव के बीच ट्रायल रन शुरू हो रहा है। फिलहाल लाइन-7 पर 13 स्टेशन चालू हैं और लाइन-9 के जुड़ने से यह नेटवर्क और बड़ा हो जाएगा।
MMMOCL अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो लाइन-9 के कमीशन होने के बाद पश्चिम मुंबई से मीरा-भाईंदर तक सफर न सिर्फ तेज बल्कि सुगम भी हो जाएगा। यह शहर के मेट्रो नेटवर्क का अहम मील का पत्थर साबित होगा।