मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को एक्वा लाइन का उद्घाटन करने के बाद गुरुवार को जब मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) का संचालन यात्रियों के लिए शुरू हुआ, तो दक्षिण मुंबई में यातायात का नक्शा बदला-बदला नजर आया।
कफ परेड से आचार्य अत्रे चौक (सीएसएमटी) तक फैली यह 33.5 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन मुंबईकरों के लिएए राहत लेकर आई। खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना नरीमन पॉइंट, कोलाबा या विधान भवन क्षेत्र तक बसों और टैक्सियो की भीड़ में सफर करते थे। पहले ही दिना एक्वा लाइन ने शहर की रफ्तार बढ़ा दी।
सुबह से ही सीएसएमटी और चर्चगेट स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गई। मेट्रो-3 का पहला दिन कुल मिलाकर उत्साहजनक रहा शाम 6 बजे तक 97,846, 7 बजे तक 1,18,286 और रात 9 बजे तक 1,46,087 यात्रियों ने सफर किया। यह आंकड़ा मेट्रो 3 के पिछल आरे-वलीं सेक्शन (जिसकी औसत रोजाना सवारी 75,000-76,000 के बीच भी) काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें :- Pune: मेट्रो विस्तार मार्ग पर 4 महीने बाद सड़क मरम्मत का काम शुरू, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
पहले दिन सुबह से ही स्टेशनों पर उत्सव जैसा माहौल था। यात्रियों में नए सफर को लेकर उत्साह और जिज्ञासा दोनों नजर आई। कुछ लोग अपने कैमरों से फोटो खींचते दिखे तो कुछ एग्जिट गेट ढूंढते हुए। साहिल, जो एयरपोर्ट से विधान भवन तक मेट्रो से पहुंचे, ने बताया, मैंने 11 से विधान भवन तक सिर्फ 40 मिनट में सफर किया, पसीने और धूल से भरी ट्रेन या ट्रैफिक में फंसी टैक्सी अब बीती बात है। लोगों के चेहरे पर आराम और खुशी साफ झलक रही थी। वहीं कैलाश, जी कफ परेड स्टेशन पर सवार हुए, ने कहा, पहले दिन बच्चों की भीड़ ने एस्केलेटर पर हंगामा मचा रखा था, मेट्रो प्रशासन को पंट्रेंस पर सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। मुकुल महेश्वरी, एक अन्य यात्री ने टिकटिंग दिक्कतों पर नाराजगी जताई, मेट्रो स्टेशन के बाहर लगे QR कोड से टिकट बुक करने की कोशिश की, पर नेटवर्क नहीं था। पेमेंट के बाद टिकट भी नहीं मिला।