रियल लाइफ का रैंचो...डॉक्टर को वीडियो कॉल कर युवक ने ट्रेन में की महिला की डिलीवरी, देखें VIDEO
Mumbai Railway Station Viral Video: आपने आमिर खान की फिल्म 3 Idiots तो ज़रूर देखी होगी। फिल्म में आपने यह भी देखा होगा कि आमिर खान कैसे जुगाड़ से वीडियो कॉल पर डॉक्टर बनी करीना कपूर से डिलीवरी कराने के टिप्स लेते हैं। यह तो एक फिल्मी सीन था, लेकिन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर एक युवक असल जिंदगी में ‘रैंचो’ बन गया और स्टेशन पर एक महिला की डिलीवरी करवाई।
करीब रात 1 बजे एक महिला को ट्रेन के अंदर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई और बच्चा आधा अंदर और आधा बाहर आ गया। स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन एक बहादुर युवक जिसकी पहचान विकास बेंद्रे के रूप में हुई है। उन्होंने बिना देर किए ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींची और एम्बुलेंस को कॉल किया। इस दौरान जब तक एम्बुलेंस आती, कई डॉक्टर्स से संपर्क किया गया।
आख़िरकार, एक महिला डॉक्टर ने वीडियो कॉल के ज़रिए युवक का मार्गदर्शन किया। डॉक्टर ने जैसे-जैसे निर्देश दिए, युवक ने पूरे आत्मविश्वास से उनका पालन किया और ट्रेन में ही सुरक्षित डिलीवरी करवा दी।
महाराष्ट्र: यह इंसान सच में बहादुर है — उसके लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे
रात के करीब 1 बजे राम मंदिर स्टेशन पर शुरू हुआ, जब उसने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर उसे रोका। उस वक्त महिला का बच्चा आधा बाहर और आधा अंदर था।
कई डॉक्टरों को कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेंस आने में देर हो रही… pic.twitter.com/dmQLHBMWnZ — Satyendra Prajapati (@SatyendraRP) October 15, 2025
महिला ने एक बिल्कुल स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं। एम्बुलेंस के पहुँचने के बाद महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया।
यह भी पढ़ें- ब्रिजस्टोन इंडिया अवार्ड्स में बेंगलुरु NGO अव्वल: समुदाय सशक्तिकरण और सड़क सुरक्षा पर मिला ईनाम
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग युवक और महिला डॉक्टर की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। युवक की बहादुरी और साहस ने सभी को प्रभावित किया है।