ट्रैक पर चलते यात्री
मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल की सेवा इस हफ्ते लगातार डगमगाती दिखाई दे रही है। पीक ऑवर में सेवा प्रभावित होने से लोगों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार सुबह भी पश्चिम रेलवे के भायंदर स्टेशन पर एक बड़ी तकनीकी खराबी के कारण स्थानीय सेवाएं बाधित हो गई थी। जबकि, दोपहर को मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद के बीच धीमी लाइन पर सिग्नल फेलियर के कारण ट्रेनों की कतार देखने मिली और ट्रेनें देरी से चल रही थी।
पश्चिम रेलवे के भायंदर स्टेशन पर सिग्नल फेलियर की घटना ने मुंबईकरों को परेशान कर दिया। यह सिग्नल फेलियर सुबह 6 बजे हुआ था, जिसे ठीक करने में रेलवे अधिकारियों को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। इस समस्या के चलते कई ट्रेनें देरी से चलीं और यात्रियों को अपने ऑफिस और कॉलेजों तक पहुँचने में कठिनाई एवं देरी का सामना करना पड़ा
दोपहर करीब 2:40 के आस पास सीएसएमटी पर सिग्नल फेल होने के कारण सैकड़ों यात्रियों को पटरियों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, इस वजह से सीएसएमटी में प्रवेश करने वाली ट्रेनें भायखला स्टेशन तक कतार में खड़ी देखि गई। ट्रेन 45 मिनट देरी से चल रही थी। अधिकारी ने बताया कि सिग्नल फेलियर के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी, हालांकि 3:16 को काम पूरा कर लिया गया और ट्रेन चलने लगी।
गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे गणपति महोत्सव 2024 के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल – ठोकुर, मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस – कुडाल, अहमदाबाद – कुडाल, विश्वामित्री – कुडाल और अहमदाबाद – मंगलुरु स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। ट्रेन संख्या 09001, 09009, 09015, 09412, 09150 और 09424 की बुकिंग 28 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी।
ट्रेन नं. 09001/09002 मुंबई सेंट्रल – ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल [6 फेरे]
ट्रेन नं. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड स्पेशल [26 फेरे]
ट्रेन नं. 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस – कुडाल साप्ताहिक विशेष [6 फेरे]
ट्रेन नं. 09412/09411 अहमदाबाद – कुडाल साप्ताहिक विशेष [6 फेरे]
ट्रेन नं. 09150/09149 विश्वामित्री – कुडाल साप्ताहिक स्पेशल [6 फेरे]
ट्रेन नं. 09424/09423 अहमदाबाद – मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल [6 फेरे]