मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार अंग प्रतिरोपण और पांच लाख रुपये से अधिक लागत वाले अन्य उपचारों के लिए एक कोष बनाएगी। फडणवीस ने राज्य स्वास्थ्य आश्वासन सोसायटी की शासी परिषद की बैठक में कहा कि इससे स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का दायरा भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने एकीकृत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत प्रक्रियाओं (ऑपरेशन) की संख्या बढ़ाकर 2,399 करने को मंजूरी दी, जो वर्तमान में 1,356 हैं।
फडणवीस ने कहा कि नए कोष के तहत हृदय, फेफड़े, गुर्दे और अस्थि मज्जा प्रतिरोपण सहित नौ अधिक खर्च वाली बीमारियों के इलाज को कवर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सूचीबद्ध अस्पतालों को तालुका-वार चिह्नित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वंचित क्षेत्रों के मरीजों को भी इस योजना का लाभ मिले।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कुदरत का कहर…सेना ने संभाला मोर्चा, मौत के साये में लोग! VIDEO में देखें भयावह मंजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में 30 बिस्तरों वाली सुविधाएं स्थापित करने के लिए निजी अस्पतालों को आमंत्रित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि फडणवीस ने स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में ‘आरोग्य मित्रों’ की संख्या बढ़ाने और योजनाओं के तहत अस्पतालों, उपचारों और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए चैटबॉट से लैस एक एआई-आधारित मोबाइल ऐप विकसित करने को कहा। -एजेंसी इनपुट के साथ