फेक सिम कार्ड स्कैम (सौ. सोशल मीडिया )
Colaba Fake Sim Supply: कोलाबा में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने लखनऊ एसटीएफ की मदद से एक बड़े सिम कार्ड घोटाले का पर्दाफाश किया है।
संयुक्त कार्रवाई में ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है, जिसने जाली दस्तावेजों के आधार पर 10,000 से अधिक सिम कार्ड हासिल कर उन्हें देश और विदेश के साइबर अपराधियों तक पहुंचाया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सिहान इम्तियाज शेख के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और पिछले करीब 25 वर्षों से मुंबई में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, शेख लंबे समय से खुद को एजेंसियों की नजरों से बचाने में सफल रहा।
सीआईयू के मुताबिक, आरोपी बेहद शातिर तरीके से काम करता था। उसने कभी भी अपने नाम पर कोई मोबाइल फोन, सिम कार्ड या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रजिस्टर नहीं कराया। वह दोस्तों और परिचितों के नाम पर लिए गए फोन और सिम का इस्तेमाल करता था, जिससे उसकी पहचान ट्रेस करना मुश्किल हो जाता था।
जांच में सामने आया है कि शेख उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में सिम कार्ड मंगवाकर उन्हें मुंबई में बेचता था। बाद में ये सिम कार्ड भारत के अलावा लाओस, थाईलैंड और कंबोडिया में सक्रिय साइबर अपराध गिरोहों तक पहुंचाए जाते थे।
पुलिस के अनुसार, इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट स्कैम, शेयर मार्केट ट्रेडिंग फ्रॉड, पार्सल डिलीवरी स्कैम, गेमिंग ऐप धोखाधड़ी और अन्य वित्तीय साइबर अपराधों में किया गया। इन अपराधों से हजारों लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Local Train: पश्चिम रेलवे का मेजर ब्लॉक, 10-11 जनवरी को 254 लोकल ट्रेनें रद्द
एजेंसियों को आशंका है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। CIU और STF अब आरोपी से पूछताछ कर उसके संपर्कों और पूरे सप्लाई चैन को खंगाल रही हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।