फायर ब्रिगेड (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर शहरभर में होने वाले कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि पर बीएमसी ने अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
होटलों, पब, बार, आवासीय परिसरों, को देखते हुए मुंबई फायर ब्रिगेड की तरफ से आस्थापना संचालकों, कार्यक्रम उत्तयोजकों और नागरिकों के लिए विस्तृत मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गई हैं।
अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त अश्विनी जोशी ने नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का उत्साह मनाते समय पूरी तरह सजग और सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें,
बीएमसी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी सार्वजनिक स्थली पर अग्नि सुरक्षा उपकरण जैसे अलार्म, अग्निशामक यंत्र, सप्रिंकलर और राइजर को कार्यशील अवस्था में रखना अनिवार्य है, सुरक्षित निकास मार्ग पूरी तरह खुले रखने, दिशा सूचक बोर्ड लगाने और रसोईघर की गैस व विद्युत व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
इसके साथ ही अतिरिक्त एलपीजी भंडारण, क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश और पटाखों, आतिशवाजी, फायर गेम, धूम्रपान एवं हुक्का पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। सजावट के लिए ज्वलनशील सामग्री के अत्यधिक उपयोग से बचने और अग्निरोधक सामग्री के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- अकोला मनपा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए केवल 11 दिन बचे
महाराष्ट्र अग्नि प्रतिबंधक एवं जीवन संरक्षण उपाय अधिनियम-2006 के तहत अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य बताया गया है। नागरिको से भी अपील की गई है कि वे कार्यक्रम स्थलों पर अत्यधिक भीड से बचे, निकास मार्गों की जानकारी पहले से रखें। बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षित उत्सव ही नववर्ष का सच्चा स्वागत है।