मुंबई पुलिस (pic credit; social media)
Mumbai BKC Court Bomb Threat: मुंबई में धमकियों का सिलसिला जारी है। शहर की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। ताजा मामला पश्चिमी मुंबई के बांद्रा के बीकेसी (श्रीकेसी) फैमिली कोर्ट से जुड़ा है, जहां ईमेल के जरिए धमकी मिली है। ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में बम रखा गया है, जो शाम को फट सकता है।
धमकी की गंभीरता को देखते हुए बीकेसी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कोर्ट परिसर को खाली कराया। पुलिस ने क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुंचे और पूरे कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली।
पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल इसे अफवाह माना जा रहा है। वहीं, पुलिस ने धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अफवाहें न केवल नागरिकों में डर फैलाती हैं बल्कि जांच एजेंसियों का समय भी बर्बाद करती हैं।
मुंबई में इससे पहले भी बॉम्बे हाई कोर्ट को धमकी मिल चुकी है। इससे पहले हुए घटनाक्रमों के कारण शहर में सुरक्षा के प्रति सतर्कता और बढ़ गई है। पुलिस लगातार सभी सरकारी इमारतों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा रही है और साइबर माध्यमों से आने वाली धमकियों की समीक्षा कर रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में जनता को अफवाहों पर विश्वास न करना चाहिए और तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। बीकेसी पुलिस ने भी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ईमेल या संदेश को साझा न करें और जांच में सहयोग करें।
पुलिस का यह भी कहना है कि शहर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और धमकी देने वालों तक पहुंचने के लिए साइबर और फॉरेंसिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
इस धमकी ने न केवल कोर्ट परिसर बल्कि पूरे मुंबई में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। प्रशासन और पुलिस सतर्क हैं, लेकिन नागरिकों को भी इस दौरान सजग रहने की सलाह दी गई है।