बेस्ट बस हादसा (Image- Social Media)
Mumbai Best Bus Accident Video: मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेस्ट की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। घटना का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए तेजी से दुकान के अंदर दौड़े, लेकिन कुछ लोग बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 9:35 बजे यह घटना भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई।
𝕄𝕌𝕄𝔹𝔸𝕀 | A devastating accident occurred in Mumbai’s Bhandup area on Monday night when a BEST bus reversed and struck a group of pedestrians, killing four people and injuring nine others. The incident happened at 10:05 pm outside Bhandup railway station, with the driver,… pic.twitter.com/pnTw5hWF7c — ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) December 30, 2025
बेस्ट बस हादसे के संबंध में डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत के अनुसार, कुल 13 पैदल यात्री इस घटना में घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार ने दम तोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बस चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज गति में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दृश्य बेहद डरावना था और आसपास मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद करने के लिए दौड़े। भांडुप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच जारी है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या ड्राइवर की लापरवाही से।
यह भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में IPO से बदली किस्मत, 5 स्टार्टअप फाउंडर बने अरबपति
घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।