मुस्लिमों को ही फ्लैट बेचने के विज्ञापन पर बवाल (Image- Social Media)
Mumbai News: जहां पूरे राज्य में ईद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया, वहीं मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को लेकर नया विवाद सामने आया है। मीरा रोड के हटकेश क्षेत्र में निर्माणाधीन हिल गैलेक्सी फेस-2 प्रोजेक्ट से जुड़ा एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने माहौल को गर्म कर दिया है।
दरअसल, वायरल हो रहे इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट के फ्लैट केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही बेचे जाएंगे। यही नहीं, यह आरोप भी लगाया गया है कि 22 मंजिला इस इमारत के पहले तल पर मस्जिद और नमाज़ की जगह निर्धारित की गई है और दूसरे तल पर हलाल मीट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस दावे ने शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में नाराजगी पैदा कर दी है। हालांकि, ईद और अनंत चतुर्दशी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने संयम बनाए रखा और सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस प्रोजेक्ट का निर्माण आर.आर. बिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है। वहीं, काशिगांव पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और त्योहारों के शांतिपूर्ण समापन के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच के पूरा होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा आने वाले समय में राजनीतिक रंग भी ले सकता है और दो समुदायों के बीच तनाव का कारण बन सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर करीबी निगरानी बनाए हुए है।
शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र के कर्जत के पास ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ प्रोजेक्ट पर उठे विवाद पर कहा कि पहले लव जिहाद फिर लैंड जिहाद और अब हाउसिंग जिहाद का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी देश में अशांति फैलाना चाहते हैं, ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के श्रम मंत्री?
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत की विशेषता विविधता में एकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ऐसे में लोगों को सरकार की कई-कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला है, कभी जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया। समाज के सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ हुआ है।