
MSRTC की बसें (सोर्स: सोशम मीडिया)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एमएसआरटीसी) द्वारा लागू की गई डिजिटल भुगतान व्यवस्था को यात्रियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच निगम ने 2 करोड़ 24 लाख 82 हजार ऑनलाइन टिकट बेचे।
एमएसआरटीसी के अनुसार, इन चार महीनों में ऑनलाइन टिकट बिक्री से निगम को कुल 303.65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डिजिटल टिकटिंग से न केवल आय में बढ़ोतरी हुई, बल्कि नकद लेन-देन से जुड़ी समस्याओं में भी कमी आई है।
निगम द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में ऑनलाइन टिकटों की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई। त्योहारों और वर्षांत यात्राओं के चलते यात्रियों ने बड़ी संख्या में डिजिटल भुगतान का विकल्प चुना।
एसटी बसों में खुले पैसे को लेकर होने वाले विवाद खत्म करने और यात्रियों को सहज सुविधा देने के उद्देश्य से यूपीआई आधारित भुगतान प्रणाली शुरू की गई थी। यात्रियों की ओर से इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। निगम का कहना है कि प्रतिदिन लाखों रुपये के यूपीआई लेन-देन बिना किसी बाधा के पूरे हो रहे हैं।
यूपीआई भुगतान की सुविधा बस स्टेशनों, टिकट खिड़कियों और यात्रा के दौरान कंडक्टरों के पास उपलब्ध कराई गई है। इससे यात्रियों को नकद रखने की परेशानी से राहत मिली है और टिकट खरीदने में समय की भी बचत हो रही है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में 4 जनवरी को सेंट्रल रेलवे का मेगा ब्लॉक, लोकल सेवाएं प्रभावित
डिजिटल टिकटिंग व्यवस्था से एसटी बस यात्रा अधिक सुगम और पारदर्शी हुई है। निगम को उम्मीद है कि आने वाले समय में डिजिटल भुगतान का दायरा और बढ़ेगा, जिससे यात्रियों के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।






