मुंबई न्यूज
Mira Road News In Hindi: काशीमीरा पुलिस ने एक होटल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उस होटल के मालिक समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरागांव के मुंशी कंपाउंड में स्थित ‘अड्डा बार एंड रेस्टोरेंट’ की दूसरी मंजिल पर बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब बेची जा रही है और शराब पीने के लिए जगह उपलब्ध कराई जा रही है।
काशीमीरा पुलिस स्टेशन और पुलिस उपायुक्त जोन-1 मीरा रोड की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके से कई विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत 1,18।455 रुपए बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान होटल मालिक, ड्राइवर, बेटर और शराब पी रहे ग्राहकों सहित कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में नियमित रूप से बिना लाइसेंस शराब की बिक्री की जा रही थी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: पांजू टापू के लोगों की जिंदगी ‘मौत की पटरी’ पर, पुल निर्माण अटका टेंडर में
जांच में यह भी सामने आया कि होटल संबालक ग्राहकों को वहीं शराब पीने की अनुमति देता था। पुलिस इस अवैध कारोबार के नेटवर्क की जांच कर रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त, जौन-01 राहुल चव्हाण, सहा। पुलिस आयुक्त, मीरा रोड डिवीजन गणपत पिंगले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने की। टीम में सहा। पुलिस निरीक्षक श्रीराम कराडे, उपनिरीक्षक संजय लोखंडे, विजय गंभीरराव, रंजीत शिंदे आदि शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में नियमित रूप से बिना लाइनीस शराब की बिक्री की जा रही थी जांच में यह भी सख्मने आश कि होटल संचालक साहांकी की वहीं शराब पीने की अनुमति देता था। पुलिस आगे इस अवैध कारोबार के नेटवर्क की जाच कर रही है।