मीरा-भाईंदर मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhyandar Municipal Corporation Election: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आगामी आम चुनावों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण का निर्धारण लगभग तय हो चुका है।
जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिलाओं के आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया 8 से 11 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। चुनाव आयोग ने मनपा प्रशासन को यह प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस पर मिलने वाली आपत्तियां और सुझाव 17 से 24 नवंबर के बीच दर्ज किए जा सकेंगे।
मनपा प्रशासन ने आगामी चुनाव के लिए तैयार भौगोलिक वार्ड संरचना का मसौदा 3 सितंबर को जारी किया था, जिसमें कुल 24 प्रभागी में 95 सदस्यीय मनपा का गठन होगा, प्रशासन को इस मरीदे पर 46 आपतिया मिली थी, जिनकी सुनवाई 17 सितंबर को हुई। राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के बाद योजना को बिना किसी बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। कुल 95 सीटों में 27 प्रतिशत (26 सीटें) ओबीसी के लिए, 50 प्रतिशत (48 सीटें) महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, हालांकि यह तय होना बाकी है कि किन प्रभागों में आरक्षण लागू होगा। इसका फैसला लॉटरी ड्रॉ के बाद होगा। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए 4 सौटै जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 1 सीट तय की गई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: वसई-विरार में अस्पताल भूमि सर्वेक्षण पर टकराव, रूपेश जाधव पर धमकाने का आरोप
इस वर्ष के चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराए जा रहे हैं। उस समय की जनसंख्या थी 8 लाख 9 हजार 378 थी। जबकि वर्तमान में जनसंख्या 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है, लेकिन आयोग के निर्देशानुसार पुराने आंकड़ों पर ही चुनाव कराए जाएंगे।